मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan deepfake video case mumbai police files fir against unidentified person
Last Modified: गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (12:26 IST)

आमिर खान डीपफेक वीडियो मामला, मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

वीडियो में आमिर खान एक पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे

aamir khan deepfake video case mumbai police files fir against unidentified person - aamir khan deepfake video case mumbai police files fir against unidentified person
Aamir Khan Deepfake Video Case: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने डीपफेक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों वायरल हुए इस वीडियो में आमिर खान एक पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे थे। इसके बाद आमिर खान के प्रवक्ता ने इस वीडियो के खिलाफ बयान जारी किया था। 
 
आमिर खान की टीम ने इस डीपफेक वीडियो के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। वहीं अब आमिर खान के एक डीपफेक वीडियो के संबंध में मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अभिनेता के ऑफिस की ओर से खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। 
आमिर खान के कार्यालय द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर खार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419 (प्रतिरूपण), 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
 
कथित क्लिप 27 सेकंड की है जिसमें आमिर खान को जुमले से दूर रहने के बारे में बात करते देखा जा सकता है। वीडियो देखकर लगता है कि इसे एआई तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है।
 
अभिनेता के एक प्रवक्ता ने को कहा था कि खान ने पहले निर्वाचन आयोग के अभियानों के माध्यम से जागरूकता फैलाई है, लेकिन उन्होंने कभी किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं किया। उन्होंने कहा, हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल का पक्ष ले रहे हैं। वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है।
 
ये भी पढ़ें
TIME की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हुईं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने जताई खुशी