• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan China Dangle
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (22:54 IST)

आमिर खान चीन में कर रहे हैं दंगल का प्रचार

आमिर खान चीन में कर रहे हैं दंगल का प्रचार - Aamir Khan China Dangle
चीन में अपनी पिछली कुछ फिल्मों की शानदार सफलता के बाद सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों यहां अपनी हालिया फिल्म ‘दंगल’ का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘3 इडियट्‍स’ चीन में बड़ी हिट साबित हुई थी खासकर छात्रों ने इसे खूब पसंद किया था। ‘पीके’ ने यहां 10 करोड़ युवान (1.67 करोड़ डॉलर) का कारोबार किया था।
 
आमिर खान ने यहां मीडिया से कहा कि राजकुमार हिरानी के साथ बनी फिल्म से पहले चीन में उनकी किसी फिल्म को कामयाबी नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बड़े कलाकारों की फिल्में दोनों राष्ट्रों को निकट ला सकती हैं। नीतीश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दंगल’ चीन में अगले महीने रिलीज हो रही है। (भाषा)