सेक्स बुरी चीज नहीं है : सनी लियोन
सनी लियोन की पहली हिंदी फिल्म ‘जिस्म 2’ को पास करने के लिए सेंसर बोर्ड आसानी से राजी नहीं हुआ और लव मेकिंग दृश्यों को छोटा भी कर दिया है। इस बारे में सनी का कहना है कि फिल्म और टीवी के कंटेंट बदल रहे हैं और अब सेक्सी सीन को लेकर इतनी हायतौबा नहीं मचाना चाहिए क्योंकि सेक्स कोई बुरी चीज तो नहीं है। सनी इस बात से सहमत हैं कि भारत में अभी भी सेक्स को लेकर खुलकर बातचीत नहीं की जाती है और लोग शरमाते हैं। लेकिन वे यह भी मानती हैं कि अब भारत की फिल्मों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। वे कहती हैं कि दस वर्ष पहले के टीवी शो या फिल्मों की तुलना अब की फिल्मों से कीजिए, फर्क आप खुद महसूस करेंगे। वे कहती हैं कि सेक्स हमारे जीवन का हिस्सा है। उनके मुताबिक ये क्रिया प्यार में डूबे दो खूबसूरत लोग करते हैं और परिणामस्वरूप खूबसूरत बच्चें हमें मिलते हैं।