• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सलमान खान ने की आमिर खान के नाम की सिफारिश

सलमान खान
WD


बॉलीवुड में बड़े स्टार्स की आपसी प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है। बड़े निर्देशकों और बैनरों की फिल्मों को पाने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। भला सिद्दकी जैसे निर्देशक के साथ काम करने का अवसर कौन छोड़ेगा जिन्होंने वर्ष 2010 की सर्वाधिक सफल फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ बनाई थी। सलमान के प्रशंसकों ने इस फिल्म को हाथों-हाथ लिया और फिल्म से जुड़े लोगों ने करोड़ों रुपये कमाए।

खबर है सिद्दकी यही जादू सलमान के साथ एक बार फिर दोहराना चाहते हैं। उनकी स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो गई है। सलमान के पास वे पटकथा लेकर पहुंचे। सल्लू ने पूरी कहानी सुनी। सुनने के बाद उन्हें लगा कि यह रोल आमिर खान पर ज्यादा जंचेगा। भला सलमान जैसा आज कौन हीरो सोच सकता है। उन्होंने सिद्दकी को कहा कि यह फिल्म आमिर को लेकर बनाओ। कहो तो आमिर से मैं बात कर लूं।

सिद्दकी ने उस समय तो कोई जवाब नहीं दिया। वे इसी बात पर अड़े हुए हैं कि फिल्म तो मैं सलमान को ही लेकर बनाऊंगा। थोड़े दिनों में मना लूंगा। सलमान इस समय बेहद व्यस्त हैं। उन्हें शारीरिक परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है, यह भी कारण हो सकते हैं कि उन्होंने आमिर के नाम की सिफारिश कर दी।