1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. वॉन्टेड का गाना – जलवा
Written By समय ताम्रकर

वॉन्टेड का गाना – जलवा

सलमान खान
सलमान गणेश भक्त हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए ‘वॉन्टेड’ फिल्म में एक गाना ‘जलवा’ उन पर फिल्माया गया। फिल्म में यह पहला गाना है और भव्यता इसकी खासियत है। प्रभुदेवा ने कुछ कठिन स्टेप्स सलमान को दिए, लेकिन सलमान ने उनको कर दिखाया। इन दिनों यह गीत धूम मचाए हुए है और चारों तरफ सलमान का ही जलवा है।