• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. लव का द एंड का ट्रेलर
Written By समय ताम्रकर

लव का द एंड का ट्रेलर

लव का द एंड
आदित्य चोपड़ा ने वाय फिल्म्स नामक एक नया बैनर बनाया है, जिसके तहत टीनएजर्स और युवाओं को ध्यान में रखकर फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। इन फिल्मों को युवा निर्देशकों द्वारा बनाया जाएगा और ज्यादातर नए कलाकार इन फिल्मों में नजर आएँगे।

फिलहाल लव का द एंड, मुझसे फ्रेंडशिप करोगे और वायरस दीवान जैसी फिल्में बनाई जा रही हैं, जिसमें से लव का द एंड 6 मई को रिलीज होगी।

लव का द एंड एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे वह चाहती थी कि वह ठीक इंसान नहीं है। बजाय दु:खी होने के वह लड़की उसे मजा चखाती है और वो भी एक रात में।

आशीष पाटिल इस फिल्म के निर्माता हैं। बम्पी निर्देशक हैं और फिल्म में श्रद्धा कपूर तथा ताहा शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है।