फिल्म कलाकार सैफ अली खान ने कहा है कि एजेंट विनोद जैसी फिल्म में काम करना उनका पुराना सपना था। साथ ही सैफ यह भी कहते हैं कि उनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो गई है और फिल्मों में लवर ब्वॉय जैसे रोल करने का समय अब अंत के निकट है।
सैफ ने कहा कि एजेंट विनोद की शूटिंग 130 दिन में पूरी हो गई है और यह 23 मार्च को रिलीज हो रही है। अपनी गर्लफ्रेंड करीना कपूर की तारीफ करते हुए वे कहते हैं कि करीना कपूर इस फिल्म में सेक्सी लुक के साथ मौजूद हैं और उन पर एक मुजरा भी फिल्माया गया है। सैफ ने कहा कि एजेंट विनोद के बाद वे जुड़वां टू और कॉकटेल में नजर आएंगे।(भाषा)