1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By भाषा

मेरा लुक सेक्सी और मादक है आवाज-बिपाशा

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु मानती है कि उनका लुक सेक्सी है और आवाज भी मादक है। उन्हें खूबसूरत और सेक्सी कहलाना भी पसंद है। हालांकि अब वह सिर्फ खूबसूरती दर्शाने वाले किरदारों तक सीमित नहीं रहना चाहतीं। वह फिल्मों में ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं जो उन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर सम्मान दिलाएं।

बिपाशा ने कहा कि मैं जानती हूं कि मैं अच्छी दिखती हूं। मुझे खूबसूरत और सेक्सी कहलाना पसंद है लेकिन अब मैं सुंदर दिख-दिखकर उकता चुकी हूं।

उन्होंने कहा कि मेरे साथ की सभी अभिनेत्रियां अब सिर्फ ‘आईकैंडी’ की छवि से दूर होने की कोशिश कर रही हैं। आखिरकर आप कितने समय तक ‘आईकैंडी’ बने रहेंगे? मुझे ‘आईकैंडी’ होना पसंद है लेकिन फिर क्या? अब मैं थोड़ा आगे बढ़ना चाहती हूं।’

‘राज 3’ में बिपाशा एक ऐसी अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं जो अपने कॅरियर के ढलने पर नई अभिनेत्रियों को तरक्की करने से रोकने के लिए उन पर काला जादू करती हैं। (भाषा)