गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

जॉन अब्राहम फिल्म निर्देशन भी करेंगे

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके अंदर फिल्म निर्देशक भी छिपा बैठा है। जब उन्हें लगेगा कि वे फिल्म निर्देशन करने के योग्य हैं तो वे निर्देशन की कैप जरूर पहनेंगे। फिलहाल इसमें थोड़ा वक्त है।
PR

अभिनय के रूप में जॉन ने धीरे-धीरे अपने पैर जमा लिए हैं। नो स्मोकिंग, फोर्स, देसी बॉयज़, दोस्ताना जैसी फिल्मों के जरिये उन्होंने अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना ली है। अब वे निर्माता भी बन गए हैं और ‘विक्की डोनर’ नामक उनकी पहली फिल्म रिलीज होने वाली है।

जॉन का कहना है कि निर्माता बनकर वे काफी खुश हैं। यह काम जिम्मेदारी भरा होता है। निर्माता बनकर उन्हें अहसास हुआ कि यह काम कितना तनाव भरा होता है, लेकिन इस तनाव का उन्होंने भरपूर मजा भी लिया।

अब जॉन की ख्वाहिश है कि वे फिल्म निर्देशन करें। उन्हें लगता है कि यह काम वे कर सकते हैं और ‍अभिनय करते-करते उन्होंने फिल्म मेकिंग के बारे में काफी कुछ सीखा है। फिलहाल जॉन अभिनय में व्यस्त हैं और निर्देशन के मैदान में उतरने के पहले थोड़ा अनुभव और हासिल करना चाहते हैं।