कैटरीना ने दिया ऐश्वर्या को झटका
किसी भी कलाकार की लोकप्रियता का पैमाना उसको मिलने वाले विज्ञापनों से लगाया जा सकता है। विज्ञापन कंपनियाँ किसी भी कलाकार की लोगों के बीच लोकप्रियता को मापती हैं और फिर करोड़ों रुपए देकर साइन करती हैं। पिछले दिनों कैटरीना को एक कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर चुना है। उस कंपनी के लिए पहले ऐश्वर्या राय मॉडलिंग करती थीं। जब कंपनी ने देखा कि आज का युवा बजाय ऐश्वर्या के कैटरीना को ज्यादा पसंद करता है तो उन्होंने कैटरीना को चुन लिया। यह ऐश्वर्या के लिए कैटरीना का दूसरा झटका था। इसके पहले मोबाइल में ऐश्वर्या राय की तस्वीर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाती थीं, लेकिन वह स्थान अब कैटरीना ने छीन लिया है।