कैटरीना कैफ बनीं सेक्सी नंबर 1... (फोटो)
‘शीला की जवानी’ और ‘चिकनी चमेली’ जैसे हॉट आइटम सांग से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी कैटरीना कैफ, इस वर्ष एक बार फिर भारत की सबसे ज्यादा सेक्सी महिला बन गई हैं। मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका एफएचएम के भारतीय संस्करण ने कैटरीना को 100 सबसे ज्यादा सेक्सी महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान दिया है। दिलचस्प बात यह है कि कैटरीना पिछले पांच वर्षों से लगातार इस सूची में नं. 1 बनी हुई हैं।
वर्ष 2003 में बॉलीवुड फिल्म ‘बूम’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली कैटरीना को सही पहचान 2007 में बनी विपुल शाह की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ से मिली। इसके बाद कैटरीना ने पार्टनर, रेस, सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में काम किया जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली। इन सफल फिल्मों ने कैटरीना को भारतीय दर्शकों के दिलों की मलिका बना दिया।