सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

ईशा देओल की शादी 29 जून को

ईशा देओल की शादी 29 जून को -

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल 29 जून को भरत तख्तानी के साथ शादी करने जा रही हैं। ये शादी मुंबई स्थित एक मंदिर में होगी। हेमा के अनुसार शादी के लिए एक मंदिर से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती। इस शादी में केवल नजदीकी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया जाएगा।

IFM


30 जून को मुंबई में एक भव्य पार्टी रखी जाएगी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ कई नेता भी उपस्थित रहेंगे क्योंकि धरम-हेमा अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी हैं। ईशा इस समय बेहद खुश हैं और अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं।

धर्मेन्द्र इस समय अपने दोनों बेटों के साथ यूएस में छुट्टियां बिता रहे हैं और जल्दी ही वे भारत पहुंच रहे हैं। धर्मेन्द्र चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी धूम-धाम के साथ हो।