शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By IFM

आमिर-सलमान-शाहरुख और यशराज फिल्म्स

सलमान खान
IFM
एक खान के साथ ही फिल्म बनाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन यशराज बैनर इस समय बॉलीवुड के तीन टॉप खान के साथ फिल्म बना रहा है। इतने बड़े स्टार्स होंगे तो तरह-तरह की बातें भी होंगी। जैसे शाहरुख वाली फिल्म का नाम तय हो गया है। आमिर धूम 3 की शूटिंग फलां तारीख से करेंगे। क्या एक था टाइगर 15 अगस्त को रिलीज होगी?

इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए बता दें कि शाहरुख वाली फिल्म जिसका निर्देशन यश चोपड़ा कर रहे हैं का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इस बारे में चर्चा है कि फिल्म का नाम ‘ये कहां आ गए हम’ रखा गया है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म का फर्स्ट लुक ‘एक था टाइगर’ के साथ दिखाया जाएगा, लेकिन यह बात भी अभी तय नहीं है।

एक था टाइगर के बारे में सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कि यह अगस्त में रिलीज होगी। तारीख अभी भी तय नहीं है। ईद 20 अगस्त को है और उस हफ्ते का शुक्रवार 17 अगस्त को आएगा। 15 अगस्त की छुट्टी पर भी नजर है। यशराज फिल्म्स तय नहीं कर पा रहा है कि फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज किया जाए या 17 अगस्त को। संभव है कि 15 अगस्त की तारीख को ही चुना जाए।

जहां तक धूम 3 की शूटिंग का सवाल है तो शूटिंग शुरू हो चुकी है और आमिर जून के अंत से शूटिंग में हिस्सा लेंगे।