प्रियंका चोपड़ा डरती हैं कॉमेडी से!
रेवती मिश्रा
हाल ही में पीसी उर्फ प्रियंका चोपड़ा को एक पत्रिका की ओर से "बेस्ट ड्रेस्ड" सेलिब्रिटी का अवॉर्ड मिला और एक अन्य द्वारा "द सेक्सीएस्ट हीरोइन" का। कई ब्रांड की ब्रांड एम्बेसेडर प्रियंका युवाओं में भी खासी लोकप्रिय हैं।"
फैशन" और "सात खून माफ" बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई बड़ा कमाल नहीं कर सकीं पर प्रियंका को समीक्षकों की खूब दाद मिली थी। आने वाले समय में भी प्रियंका के पास "अग्निपथ", "डॉन 2", "तेरी मेरी कहानी", "बर्फी", "कृष 3" जैसी बड़े बैनर की फिल्में उनके पास हैं।बहुत से म्यूजिक डायरेक्टर्स लगातार प्रियंका के संपर्क में बने हुए हैं। वे प्रियंका का म्यूजिक एलबम लांच करना चाहते हैं। यहां तक कि यूनिवर्सल म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर प्रियंका अपना एलबम भी निकालने वाली हैं। विज्ञापन, फिल्में, म्यूजिक एलबम... कुल मिलाकर प्रियंका अभी अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं। यदि उन्होंने समझदारी से काम लिया तो वे लंबे समय तक अपने करियर को बरकरार रखने में जरूर कामयाब हो सकती हैं। प्रियंका के पास जो भी फिल्में हैं, सभी को अपने लिए बहुत खास बता रही हैं।हाल-फिलहाल प्रियंका "अग्निपथ" की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रियंका "काली" के किरदार में हैं। वह एक मध्यमवर्गीय महाराष्ट्रीयन लड़की है और विजय दीनानाथ चौहान से प्यार करती है। प्रियंका को काली नाम बहुत पसंद आया और उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी। उनका कहना है कि इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर मूल फिल्म से बिल्कुल अलग है।स्टोरी कन्सेप्ट के हिसाब से प्रियंका "कृष 3" को अपने लिए बहुत स्पेशल फिल्म बता रही हैं। भारत के अपने सुपर हीरो को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं। प्रियंका का कहना है कि "डॉन 2" में हालाँकि मैं पुरानी फिल्म की तरह रोमा का ही किरदार निभा रही हूं लेकिन इस बार स्टोरी का ट्रीटमेंट काफी अलग तरह से किया गया है। उनके लिए यह बिल्कुल नई फिल्म है।इसी तरह "बर्फी" में भी प्रियंका का अलग तरह का रोल है। वे ऑटिज्म ग्रस्त लड़की के किरदार में हैं। प्रियंका का कहना है कि यह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है, इसलिए मुझे यह फिल्म काफी इंटरेस्टिंग लगी। प्रियंका ने अब तक अपने करियर में एक्शन, ड्रामा और यहां तक कि "सात खून माफ" जैसी फिल्में भी की हैं लेकिन कॉमेडी नहीं की है। "दोस्ताना", "मुझसे शादी करोगी" जैसी कॉमेडी फिल्मों में उन्होंने काम जरूर किया है पर उनमें प्रियंका के कैरेक्टर के लिए कॉमेडी नहीं थी। दरअसल प्रियंका को कॉमेडी करने से बड़ा डर लगता है। कॉमेडी करने के नाम से ही उनके हाथ-पैर फूलने लगते हैं। फिर भी वे अपने आपको कॉमेडी फिल्म करने के लिए तैयार कर रही हैं और वे अपने करियर में कम से कम एक कॉमेडी फिल्म तो जरूर करना चाहती हैं।प्रियंका का मानना है कि यदि आप एक्टर हो तो आपको एक्शन, डांस, कॉमेडी सब कुछ आना चाहिए तभी आप हर तरह की फिल्में कर सकेंगे। प्रियंका को "आइटम नंबर" करने से भी परहेज नहीं है, बशर्ते वह गाना उन्हें वास्तव में पसंद आए। महज किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा भर बनने के लिए प्रियंका इस तरह का कोई काम नहीं करना चाहेंगी।अब जब बॉलीवुड में खेमेबाजी का दौर चल रहा है तो हर एक्टर का नाम किसी न किसी खेमे से जोड़ा जाने लगा है। कहा जा रहा है कि प्रियंका शाहरुख खान के खेमे से हैं। इस पर उनका कहना है कि मैं इस इंडस्ट्री में पिछले आठ साल से हूं और मेरे सभी से अच्छे संबंध हैं। मैं लगभग सभी एक्टरों के साथ काम कर चुकी हूं और मैं किसी खेमे से नहीं जुड़ी हूं।