शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. लोग मुझे हॉट कहते हैं : श्रुति हासन
Written By समय ताम्रकर

लोग मुझे हॉट कहते हैं : श्रुति हासन

Shruti Hassan : Pepole call me hot | लोग मुझे हॉट कहते हैं : श्रुति हासन
PR
'लक' से एक और स्टार पुत्री अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। यह स्टार पुत्री मशहूर अभिनेता कमल हासन व अभिनेत्री सारिका की बेटी श्रुति हासन हैं। श्रुति का अपना रॉक बैंड है। वे खुद गीत लिखती हैं, खुद गीतों को संगीत से सँवारती हैं और खुद स्टेज पर गाती भी हैं। इतना ही नहीं वे एक अच्छी डांसर भी हैं। पेश है श्रुति से बातचीत :

बतौर अभिनेत्री 'लक' आपकी पहली फिल्म है?
कहा जा सकता है कि यह मेरी पहली फिल्म है, परंतु मैंने तेरह वर्ष की उम्र में फिल्म 'हे राम' में एक छोटा-सा रोल किया था। देखा जाए तो 'लक' में ही मैंने कैमरे का सही मायनों में सामना किया और इस फिल्म में काम करते हुए मेरा कैमरे के प्रति डर भी खत्म हुआ है।

बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए आपने फिल्म 'लक' को ही क्यों चुना?
इस फिल्म की पटकथा मुझे अच्छी लगी। उम्मीद है कि इस फिल्म से मुझे फायदा होगा। इसमें लोग मुझे आम मसाला फिल्मों वाली हीरोइन के रूप में नहीं देखेंगे।

आपके किरदार के बारे में बताइए?
मैंने इसमें आयशा का चरित्र निभाया है जो कि राम मेहरा (इमरान खान) की प्रेमिका है। फिल्म में मेरा चरित्र एक्शन पैक है। पूरी फिल्म में आयशा भी लक और जुए के बीच डोलती हुई नजर आएगी। यह एक एक्शन और रोमांचक फिल्म है। मैंने कई स्टंट सीन किए हैं। हर स्टंट सीन करने से पहले मैं बहुत डरी हुई थी, पर अब निडर हो गई हूँ।

आपकी नजर में सबसे ज्यादा खतरनाक एक्शन दृश्य कौन-सा था जिसे याद कर आप आज भी डर जाती हैं?
मुझे तो आज भी पानी के बुरे सपने आते हैं। जब मैं स्नान करती हूँ और ज्यादा पानी सिर पर डालती हूँ तो भी डर लगता है। हमने पानी के अंदर शूटिंग की, जो कि शार्क जैसी खतरनाक मछलियों का अपना घर है। वहाँ पर काफी खतरा था। इसके अलावा एक दृश्य वह है जिसमें ट्रेन में आग लगी है। इस दृश्य को करते समय मुझे डर सता रहा था कि कहीं मेरे बाल जल गए तो, पर सब कुछ ठीक हुआ।

सुना है आपने 'लक' में गाना भी गाया है?
जी हाँ! अभिनय करने के साथ साथ मैंने इस फिल्म में 'आजमा ले' गीत गाया है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे अपनी पहली ही फिल्म में अभिनय के साथ साथ गायन करने का मौका मिला।

क्या बिकनी पहनने में आपने असहजता महसूस की?
बिकनी में मुझे असहज नहीं लगा। मेरा मानना है कि जिस ड्रेस को पहनकर आप सहज महसूस करें, वही पहननी चाहिए। सोहम ने मुझसे यह नहीं कहा कि मुझे बीच सड़क पर बिकनी पहनकर खड़ा होना है। पटकथा में जहाँ मुझे बिकनी पहनना बताया गया, वह लॉजिकली सही था। जब हम इस दृश्य की शूटिंग कर रहे थे, तो मौसम बहुत खराब था। जमा देने वाली ठंड थी। मैंने तो यह दृश्य भी अन्य दृश्यों की तरह ही किया। हम स्वीमिंग पुल के अंदर बिकनी ही पहनकर जाएँगे, पूरे कपड़े पहनकर नहीं।

फिल्म के नायक इमरान खान आपके पुराने मित्र हैं। इस कारण आपके लिए काम करना ज्यादा सुविधाजनक रहा होगा?
बात सुविधा की नहीं है। मेरा मानना है कि काम होना चाहिए। जब हम काम करना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं होता कि जिसके साथ हम काम कर रहे हैं, उसे हम जानते हैं या नहीं। जहाँ तक इमरान का सवाल है तो हम पारिवारिक मित्र हैं। हम एक-दूसरे को दस वर्ष की उम्र से जानते हैं।

फिल्म 'लक' में आपका लक कितना साथ देगा?
-मेरा 'लक' साथ देगा या नहीं, मुझे नहीं पता। इतना जरूर कह सकती हूँ कि मेरा टैलेंट और फिल्म की पटकथा मेरा साथ देगी। फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

फिल्म 'लक' के निर्देशक सोहम के संबंध में आपकी राय?
फिल्म की सफलता या असफलता के आधार पर किसी निर्देशक की प्रतिभा का आँकलन नहीं किया जा सकता। सोहम ने मुझे जिस तरह से पटकथा सुनाई थी, उसी से मुझे उनकी प्रतिभा पर यकीन हो गया था। वे बेहतरीन निर्देशक हैं।

PR
आप अपने पिता कमल हासन से राय लेती हैं?
मैं अपने पिता से मैं काफी बातें करती हूँ। कई बार मैं उनसे मूर्खतापूर्ण सवाल भी पूछ लेती हूँ। वे हर बात पर मुझसे लंबा विचार-विमर्श करते हैं, पर अंतिम निर्णय मुझे ही करने के लिए कहते हैं।

सुना है आप अपने पिता की फिल्म में संगीत भी दे रही हैं?
जी हाँ। मेरे पिता हिन्दी फिल्म 'ए वेडनेसडे' को तमिल में बना रहे हैं। मैं इस फिल्म की संगीतकार हूँ और मेरे संगीत निर्देशन में पापा गाने वाले भी हैं।

अपनी सेक्स अपील को लेकर क्या कहेंगी?
मुझे नहीं पता, पर लोग मुझे हॉट कहते हैं। मैंने उनसे कभी नहीं पूछा कि वे मुझे हॉट क्यों कहते हैं।