1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. बिकिनी को लेकर हाय-तौबा क्यों: अदिति राव हैदरी
Written By WD

बिकिनी को लेकर हाय-तौबा क्यों: अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी
आपको फिल्म बॉस कैसे मिली?
‘मर्डर 3’ की रिलीज से पहले एक स्टूडियो में मेरी मुलाकात बॉस के निर्माता अश्विन वर्दे से हुई थी। वहां अक्षय कुमार भी मौजूद थे। अक्षय ने मेरी तारीफ करते हुए कहा कि तुम अच्छी और मेहनती कलाकार हो। हम बड़े स्केल पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और तुम्हें लेना चाहते हैं। इतनी प्रशंसा सुनने के बाद मैं ऑफर कैसे ठुकरा सकती थी। फिल्म का स्केल देखने के बाद इस ऑफर को कोई मूर्ख ही ठुकरा सकता था।

‘बॉस’ आपके करियर की पहली मसाला फिल्म होगी।
मर्डर 3 के बाद बॉस जैसी कमर्शियल फिल्म मिलने से बहुत खुश हूं। इससे मेरे करियर को नई दिशा मिलेगी।

बॉस में अपने किरदार के बारे में बताइए?
मैंने बॉस में एक पुलिस इंस्पेक्टर आयुष्मान ठाकुर (रोनित राय) की छोटी बहन अंकिता का किरदार निभाया है। अंकिता एक कॉलेज गोइंग ग्लैमरस लड़की है जिसकी मुलाकात बॉस (अक्षय कुमार) के छोटे भाई शिव (शिव पंडित) से होती है। अंकिता और शिव एक दूसरे को चाहने लगते हैं जिससे कहानी में नया मोड़ आता है।

PR

बॉस में आपके बिकिनी अवतार की चर्चा ज़ोरों पर है। क्या कहना चाहेंगी?
पता नहीं इंटरनेट के इस युग में भी लोगों ने बिकिनी को हौव्वा क्यों बना रखा है। मेरे बिकिनी सीन चीप नहीं हैं बल्कि प्रिटी और सेंसुअल हैं। इन दृश्यों को एंथनी डिसूजा ने एस्थेटिक सेंस के साथ फिल्माया है। मेरे इस अवतार की कई अभिनेत्रियों ने भी तारीफ की है।

अक्षय कुमार के साथ काम करने के अनुभव साझा करना चाहेंगी?
मैंने अक्षय जैसा मेहनती कलाकार नहीं देखा। सेट पर वे यूं तो लगातार मजाक करते रहते हैं, लेकिन कैमरे के सामने आते ही गंभीर हो जाते हैं।

डैनी और मिथुन चक्रवर्ती के बारे में कुछ बताइए?
मैं हमेशा से दोनों ही कलाकारों की फैन रही हूं। साथ काम करते हुए दोनों ने मुझे अहसास तक नहीं होने दिया कि मैं इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम कर रही हूं। वे डाउन टू अर्थ इंसान हैं।

आज इस मुकाम पर पहुंचकर कितना खुश हैं?
आज जो कुछ मुझे मिला है उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देती हूं। मेरी सबसे बड़ी सफलता यह है कि लोग मुझे बुलाकर काम दे रहे हैं। मेरे अन्दर जो कुछ भी है, वह सब ईश्वर प्रदत्त है। भगवान ने हर इंसान को अलग बनाया है।