चल पड़ी एवलिन की गाड़ी
एवलिन शर्मा 'ये जवानी है दीवानी' और 'यारियां' जैसी सफल फिल्मों के कारण चर्चाओं मे आ गई हैं। बड़े कलाकारों की उपस्थिति के बावजूद वे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं।
आप आधी जर्मन और आधी भारतीय हैं। बॉलीवुड में बिना गॉडफादर के पैर जमाना कितना मुश्किल रहा है? ऐसा लगता है कि इस इंडस्ट्री में आसानी से प्रवेश पाया जा सकता है, लेकिन यह सच नहीं है। यहां कठिन परिश्रम और समर्पण से ही सफलता पाकर लंबी इनिंग खेली जा सकती है, चाहे गॉडफादर हो या न हो। आपने 'यारियां' में बिकनी सीन किए हैं। बिकनी में कितना आरामदायक महसूस करती हैं?मैं समुंदर किनारे या स्विमिंग पुल में बिकनी पहनना पसंद करती हूं और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।