ईश्वर के दरबार में सितारों की बारात
फिल्मी सितारे भले ही दुनिया के फलक पर चमकते हों, लेकिन उनमें अधिक-से-अधिक शोहरत बटोरने की लालसा बनी रहती है, यही वजह है कि समय-समय पर इन सितारों को फलक से उतरकर भगवान की चरणों में जाना पड़ता है। चाहे बिग बी हों या हमारे संजू बाबा। * सुष्मिता सेन : 'मैं दुर्गा माता की पूजा करती हूँ। मेरी पूजा के नित्यक्रम में अन्य देवियों की मूर्तियाँ भी हैं। कोलकाता जाती हूँ तो दखिनेश्वर और कालीघाट के मंदिरों में जाती हूँ।' * रानी मुखर्जी : 'मैं ईश्वर में विश्वास रखती हूँ। जब भी अवसर मिलता है, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में अथवा गोरेगाँव के कालीमाता के मंदिर में दर्शनों को जाती हूँ।' * अक्षय कुमार : 'वैसे तो अपनी धार्मिक श्रद्धाओं के बारे में बताना उचित नहीं है। फिर भी मैं सामान्यतः लोखंडवाला के शिव मंदिर में जाना पसंद करता हूँ। माँ शेराँवाली के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धा है।' * विवेक ओबेरॉय : 'कर्म में विश्वास करता हूँ। कभी-कभी भारत के विभिन्ना मंदिरों और धर्मस्थलों में भी गया हूँ। साल में एक बार सबरीमाला अवश्य जाता हूँ।' * विद्या बालन : 'मैं शिर्डी के साँईंबाबा में अटूट श्रद्धा रखती हूँ। चेम्बूर में भी जो साँईंबाबा का मंदिर है, वहाँ भी कभी-कभी जाती हूँ।' * तुषार कपूर : 'मैं ज्यादा भक्तिभाव में विश्वास नहीं करता हूँ। जब घर में हवन-पूजन होता है तब पिताजी के साथ उसमें बैठ जाता हूँ।' * ईशा देओल : 'मैं अपनी मम्मी (हेमा मालिनी) के साथ बचपन से कृष्ण भगवान की पूजा करती रही हूँ। जन्माष्टमी मनाती हूँ। हरे राम कृष्ण मंदिर में जाती हूँ। हर सुबह उठकर कृष्ण भगवान का ध्यान करती हूँ।' * सेलिना जेटली : 'मैं तिरुपति बालाजी के दर्शनों को जाती हूँ। साथ ही माउंट मैरी चर्च भी जाती हूँ।' * पेरिजाद जोरेबियन : 'मैं बांद्रा की माउंट मेरी चर्च जाती हूँ तथा मदर मेरी के सामने खड़ी रहती हूँ जिनसे मुझे शक्ति मिलती है।'