• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Surekha Sikri, Balika Vadhu, Jagya, Avinash Mukherjee, Sahank Vyas
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (18:52 IST)

सुरेखा सीकरी से 'बालिका वधू' के दो जग्या, शशांक व्यास और अविनाश मुखर्जी न सीखे ये पाठ

सुरेखा सीकरी से 'बालिका वधू' के दो जग्या, शशांक व्यास और अविनाश मुखर्जी न सीखे ये पाठ - Surekha Sikri, Balika Vadhu, Jagya, Avinash Mukherjee, Sahank Vyas
सुरेखा सीकरी का 75 वर्ष की आयु में 16 जुलाई की सुबह मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। लोकप्रिय धारावाहिक "बालिका वधू" में उन्होंने कल्याणीदेवी की भूमिका निभाई, जिन्हें ददीसा के नाम से अधिक जाना जाता था। "बालिका वधू" के सितारे शशांक व्यास और अविनाश मुखर्जी ने जग्या के रूप में सुरेखा के साथ लंबे समय तक काम किया। सुरेखा ने उन्हें अभिनय के बारे में महत्वपूर्ण सबक सिखाया, जिसका वे आज तक पालन करते हैं। 
 
शशांक व्यास ने लीप लेने के बाद 'बालिका वधू' में प्रवेश किया। वयस्क जगदीश उर्फ जग्या की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने सुरेखा को एक किंवदंती और अभिनय की संस्था के रूप में संदर्भित किया।
 
“सुरेखा जी खुद एक संस्था थीं। वह एक किंवदंती, एक नैसर्गिक अभिनेत्री, जिंदादिल, सकारात्मकता से भरपूर और अपनी शर्तों पर जीवन जीने वाली थीं। शायद मैंने अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा किया होगा, कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। शो में उनके साथ काम करते हुए मैंने उन पांच सालों में काफी कुछ सीखा है। काम के प्रति समर्पण मैंने उनसे सीखा।” 
 
इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए, शो में युवा जग्या की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अविनाश मुखर्जी का कहना है कि सुरेखा एक उत्कृष्ट अभिनेत्री थीं और वह अपने शिल्प के प्रति उनकी ईमानदारी और समर्पण से प्रभावित थे। 
 
“मुझे सुरेखा जी के बारे में जो सबसे ज्यादा याद है, वह है उनका अनुशासन। मुझे याद है, वह कभी भी अंग्रेजी में स्क्रिप्ट नहीं पढ़ती थी, क्योंकि कुछ शब्दों के उच्चारण बदल जाते थे। इसलिए वह रोज सुबह सेट पर आती थीं, अपने कमरे में ताला लगाती थीं और एक-एक डायलॉग हिंदी में लिखती थीं और फिर वहीं से पढ़ती थीं। मैंने उनसे यही सीखा और आज भी मैं इसी अभ्यास का पालन करता हूं।” अविनाश कहते हैं। 
 
"वह मुझसे बहुत प्यार करती थी। सेट पर हर दिन वह मेरे गाल और माथे को चूम पर मुझे प्यार करती थी। उनकी आत्मा को शांति मिले” वे कहते हैं।
 
शशांक का कहना है कि सुरेखा के साथ उनका रिश्ता काम से परे था क्योंकि दोनों अक्सर विभिन्न चीजों पर घंटों चैट करते थे। “हम दोनों के बीच बहुत करीबी रिश्ता था। मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर उनसे मिला था, जब हमने दो घंटे तक बैठकर बात की। मुझे उनकी याद आएगी” आंखों से आंसू बहाते हुए शशांक कहते हैं। 
ये भी पढ़ें
विवाह की कल्पना कैसे सूझी : कमाल का चुटकुला है