बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn dashing look viral on social media
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (17:38 IST)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अजय देवगन का डैशिंग लुक

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अजय देवगन का डैशिंग लुक - ajay devgn dashing look viral on social media
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वही अब अजय देवगन अपने नए लुक को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। 

 
सोशल मीडिया पर अजय देवगन की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अजय का डेसिंग लुक देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। बताया जा रहा है कि अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म के लिए यह लुक धारण किया है। 
 
अजय देवगन के नए लुक की तस्वीर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। अजय का ये लुक इंटेंस है। ब्लैक एंड व्हाइट दाढ़ी और सेट बाल में उनका साइड लुक फैंस की उत्सुकता बढ़ा रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिम हकीम ने कैप्शन में लिखा, 'डेडली अजय देवगन का डेडली लुक।'
 
बताया जा रहा है ‍कि अजय देवगन ने अपना यह लुक फिल्म 'थैंक गॉड' के लिए रखा है। कई लुक्स को ट्राई करने के बाद इस लुक के फाइनल किया गया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह साउथ फिल्म आरआरआर, मेडे, गंगुबाई काठियावाड़ी और मैदान में नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
सुरेखा सीकरी से 'बालिका वधू' के दो जग्या, शशांक व्यास और अविनाश मुखर्जी न सीखे ये पाठ