शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

विवाह की कल्पना कैसे सूझी : कमाल का चुटकुला है

विवाह की कल्पना कैसे सूझी : कमाल का चुटकुला है - Mast jokes in Hindi
किसी गधे को अग़र खूंटे से बांधा जाए, और उसका मूड खराब हो, तो वह खूंटे को उखाड़ते हुए भाग सकता है...
 
ऐसा न हो, इसलिए पुराने ज़माने में समझदार लोग गधों को खूंटे की जगह आपस में दो दो की जोड़ी में बांधते थे, यानी कि दो गधों को आपस में एक साथ बांध देते थे। 
 
ऐसे में गधे अपनी जगह से हिलते नहीं हैं, क्योंकि अगर दोनों में से किसी एक ने भागने की क़ोशिश की तो दूसरा उसे विपरीत ओर खींचता है.. इस प्रकार दोनों  गधे अपनी जगह पर शांति से खड़े रहते हैं।.
 
ऐसा कहा जाता है कि इस तरक़ीब के सीखने के बाद ही हमारे पूर्वजों को....विवाह की कल्पना सूझी...!
 
ये भी पढ़ें
आप बहुत ही खूबसूरत हैं : इसे कहते हैं धमाकेदार चुटकुला