शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Mary Kom, Priyanka Chopra
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 सितम्बर 2014 (13:21 IST)

मेरी कॉम नहीं चली तो दिल टूट जाएगा : प्रियंका चोपड़ा

मेरी कॉम नहीं चली तो दिल टूट जाएगा : प्रियंका चोपड़ा - Mary Kom, Priyanka Chopra
पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 5 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली अपनी फिल्म ‘मेरी कॉम’ को लेकर खासा उत्साहित हैं। प्रियंका के मुताबिक इस फिल्म के लिए अपनी आत्मा का एक हिस्सा उन्होंने लगाया है। वह कहती हैं कि अगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो उनका दिल टूट जाएगा। 32 वर्ष की प्रियंका इस फिल्म को बेहद खास मानती हैं और कहती हैं कि इस फिल्म में उन्होंने अपनी हद से ज्यादा अच्छा काम करने की कोशिश की है।


 
 
मुश्किल दौर में हुई शुरुआत 

बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और ओलिंपिक मेडलिस्ट रही मेरी कॉम के जीवन पर आधारित इस फिल्म के लिए प्रियंका ने खूब मेहनत की है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शुरुआत ऐसे दुखद दौर में हुई थी जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। 4 दिन बाद ही शुरू हुई फिल्म की शूटिंग में उन्होंने अपने दुख को केंद्रित कर इस फिल्म में लगा दिया। शूटिंग का हर एक दिन उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा। प्रियंका ने कहा की वह रोज़ घर जाकर अपनी माँ के पास फिल्म अच्छे से न कर पाने के लिए रोती थी और अगले दिन फिर सेट्स पर जाकर काम में लग जाती थी। 
 
कड़ी फिटनेस ट्रेनिंग से बनी मेरी कॉम

उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में बॉक्सिंग चैंपियन के किरदार को निभाने के लिए प्रियंका को कड़ी फिटनेस ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा। इस कड़ी मेहनत के चलते उन्हें फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं। वह असफलता को सहन नहीं कर नहीं पाती हैं और खासकर इस फिल्म में वह इसका सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं। इस फिल्म को बहुत खास कहते हुए प्रियंका ने कहा कि मेरी कॉम ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर प्रेरित किया है इसलिए वह चाहती हैं कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे। 
 
मेरी कॉम की ज़िन्दगी है प्रेरक 

प्रियंका का मानना हैं कि ‘मेरी कॉम’ का अन्य फिल्मों की तुलना में ज्यादा प्रमोशन करना जरूरी है। ये बड़े बजट की मसाला फिल्मों की तरह नहीं है इसलिए इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रमोट करने की जरूरत है। वह चाहती हैं कि ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें क्योंकि इसकी कहानी बहुत लोगों को प्रेरित करेगी। ये कहानी एक ऐसी महिला के सफ़र की है जिसने सारी बाधाओं को पार कर बॉक्सिंग की दुनिया में भारत का मुकाम बनाया है। साथ ही फिल्म काफी एंटरटेनिंग है क्योंकि मेरी खुद एक ज़िंदादिल और खुशमिजाज़ इंसान हैं और इसकी झलक फिल्म में भी साफ़ दिखाई देगी।