वैसे हम कौन होते हैं ये फैसला करने वाले कि कौन कब या किस उम्र में शादी करें, लेकिन फैंस अपने खास स्टार्स को इतना चाहते हैं कि अपने प्रिय सितारे से जुड़ी हर-छोटी बातों की वे चिंता करते हैं। यहां पेश है वो हीरोइनें जिनकी उम्र तीस पार कर गई है, लेकिन शादी के मूड में वे नहीं हैं, किंतु उनके फैंस जरूर चिंतित हैं, जैसे सलमान का निकाह न होना एक राष्ट्रीय समस्या बन गया है।
सलमान खान
उम्र : 51 वर्ष
लव अफेयर :
सलमान ने तो कभी नहीं माना, पर संगीता बिजलानी से लेकर तो यूलिया वंतूर तक कई लड़कियों से सल्लू के नाम जुड़े
उम्र : 51 वर्ष
लव अफेयर :
सलमान ने तो कभी नहीं माना, पर संगीता बिजलानी से लेकर तो यूलिया वंतूर तक कई लड़कियों से सल्लू के नाम जुड़े
सलमान की शादी राष्ट्रीय मुद्दा है। सलमान है कि मानते ही नहीं है और उनके फैंस उन्हें शादीशुदा देखना चाहते हैं। सलमान को भी नहीं पता कि उनकी शादी होगी या नहीं? होगी तो कब होगी? किसके साथ होगी?