मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. नासिर खान : हम किसी से कम नहीं
Written By समय ताम्रकर

नासिर खान : हम किसी से कम नहीं

नासिर खान
PR
आँखों की बीमारी कैटरेक्ट नासिर खान को जन्म से थी। 8वीं क्लास तक पहुँचते-पहुँचते उन्हें जो थोड़ा दिखाई देता था, वो भी बंद हो गया, लेकिन नासिर ने हिम्मत नहीं हारी। अपनी मेहनत और लगन के बल पर वे आगे बढ़ते रहे। उन्होंने सफलतापूर्वक व्यवसाय किया और फिल्मों का शौक उन्हें बॉलीवुड खींच लाया। ‘शेडो’ फिल्म के वे निर्माता और हीरो हैं।

नासिर बताते हैं कि दृष्टिहीन होने के बावजूद वे अकेले ही पूरे भारत और विश्व में घूमे हैं। 4 वर्ष पहले उड़ीसा गए थे। वहाँ उनके दोस्त शूटिंग कर रहे थे। नासिर को भी फिल्म बनाने का खयाल आया। स्क्रिप्ट लिखकर वे कानपुर से मुंबई चले आए। रोहित नायर से उनकी मुलाकात हुई और वे फिल्म निर्देशित करने के लिए राजी हो गए। नासिर खुद निर्माता बन गए और उन्होंने ‘शेडो’ लांच कर दी।

अपने ‍अभिनय के अनुभव के बारे में नासिर कहते हैं ‘अभिनय करना इतना आसान नहीं है। बिना कोई प्रशिक्षण लिए मैं सीधे कैमरे के सामने खड़ा हो गया। पहला शॉट मुझ पर बैंकॉक में फिल्माया गया था। निर्देशक जैसा एक्सप्रेशन चाहते थे, वैसा मैं दे नहीं पा रहा था। 13 घंटे के बाद भी शॉट ओके नहीं हुआ और मैंने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया। मैंने खुद अभ्यास किया और कुछ दिनों बाद फिर मुझ पर शॉट फिल्माए गए जो पहले ही टेक में फाइनल हो गए।‘

दृष्टिहीन होने की बात उनके अभिनय में कभी आड़े नहीं आई और नासिर ने अपने स्टंट दृश्य भी खुद किए हैं। वे कहते हैं कि मैं बिना किसी की मदद के बस, ट्रेन और हवाई जहाज मैं सफर कर सकता हूँ। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सुधार सकता हूँ। सफलतापूर्वक व्यवसाय कर सकता हूँ तो अभिनय और स्टंट क्यों नहीं कर सकता।‘

नासिर ने थ्रिलर फिल्म बनाई है क्योंकि उनका मानना है कि वर्तमान में दर्शक रोमांचक फिल्में पसंद करते हैं। यदि फिल्म सफल होती है तो वे दो फिल्में और बनाएँगे। फिल्म इंडस्ट्री में नासिर को बहुत प्यार मिला। सलमान खान उनसे बेहद प्रभावित हुए और ‘शेडो’ का संगीत उनके ही हाथों से जारी हुआ।

नासिर कहते हैं कि उन्होंने ‘शेडो’ का निर्माण इसलिए किया है ताकि अपाहिज व्यक्तियों को यह संदेश मिले कि किसी भी हालत में उन्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।