इमरान ने नहीं देखी ‘जाने तू... या जाने ना’
यकीन नहीं होता है, लेकिन यह सच है कि हिट फिल्म ‘जाने तू... या जाने ना’ के नायक इमरान खान ने अब तक अपनी यह फिल्म पूरी नहीं देखी है। वे कहते हैं, ‘मैंने सिर्फ फाइनल कट देखा था और वह भी बिना पार्श्व संगीत के। पूरा वर्जन तो मैंने अभी तक नहीं देखा है।’ अब तक उन्होंने फिल्म क्यों नहीं देखी? पूछने पर इमरान जवाब देते हैं, ‘मैं इतना व्यस्त था कि समय ही नहीं मिला। फिल्म प्रदर्शित होने के पहले प्रमोशन में व्यस्त था, प्रदर्शित होने के बाद हम कई शहरों में गए। बाद में मैं ‘लक’ की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका चला गया। मेरे पास इतना वक्त नहीं था कि पूरी फिल्म देखता या सफलता का लुत्फ उठाता।’ इमरान अपनी पहली फिल्म प्रदर्शित होने के पहले इतने नर्वस नहीं थे, जितने कि ‘किडनैप’ को लेकर हैं। वे कहते हैं, ‘किडनैप में मेरी भूमिका ‘जाने तू...या जाने ना’ से एकदम विपरीत है। पता नहीं दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं? क्या मुझे वे इस तरह की भूमिका में स्वीकार पाएँगे? यह सोचकर मैं घबरा रहा हूँ।’ क्या आपने ‘किडनैप’ देखी? कैसी बनी है? पूछने पर इमरान का जवाब आता है, ‘डबिंग के दौरान मैंने मेरा हिस्सा देखा था और वह बेहद उम्दा लगा। हाल ही में आमिर मामू ने ‘किडनैप’ देखी और मुझे एसएमएस भेजा कि तुमने अच्छा काम किया है। इसे मैं अपनी प्रशंसा के रूप में लेता हूँ क्योंकि ‘जाने तू...या जाने ना’ में उनको मेरा काम सिर्फ ठीक-ठाक लगा था।’ इमरान ईमानदारी के साथ स्वीकारते हैं कि वे ज्यादा व्यस्त नहीं हैं। ‘आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जाने तू...या जाने ना के बाद मुझे ज्यादा फिल्में नहीं मिलीं। यह सच है कि ‘देहली बेली’ के बाद मेरे पास कोई फिल्म नहीं है। जनवरी 2009 के बाद मेरे पास काम नहीं होगा। मुझे 4-5 पाँच फिल्मों के प्रस्ताव आए थे, लेकिन मुझे उनकी पटकथा पसंद नहीं आई। शायद लोगों को यह लगता है कि यदि उन्हें मुझे साइन करना होगा तो पहले आमिर मामू से बात करनी होगी, लेकिन यह सच नहीं है। वे खुद बेहद व्यस्त हैं। किसी फिल्म को करना या न करने का निर्णय मैं खुद लेता हूँ।’ क्या आप आमिर के साथ फिल्म करना पसंद करेंगे? ‘क्यों नहीं, परंतु उन्हें और मुझे दोनों को अपनी-अपनी भूमिका पसंद आनी चाहिए।’ हँसते हुए इमरान कहते हैं।