गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. chirag paswan was rehearsing to pay homage to father ram vilas paswan video goes viral
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (21:08 IST)

Bihar Assembly Election : चिराग पासवान के वायरल वीडियो से गर्माई बिहार की राजनीति

Bihar Assembly Election : चिराग पासवान के वायरल वीडियो से गर्माई बिहार की राजनीति - chirag paswan was rehearsing to pay homage to father ram vilas paswan video goes viral
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) के वायरल वीडियो से राजनीति गर्मा गई है।
वीडियो में चिराग अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में एलजेपी अध्यक्ष अपने पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की मुद्रा में खड़े हैं और आसपास के कैमरामैन व अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं। बिहार के विभिन्न दलों के नेता वायरल वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

चिराग पासवान ने वीडियो को वायरल करने का आरोप सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया है। चिराग का कहना है कि नीतीश के इशारे पर वीडियो को सार्वजनिक किया गया है। कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने यह वीडियो शेयर कर चिराग पर तीखा हमला किया है।

पाठक ने ट्विटर पर लिखा कि स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है। ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है। जनता को जागरूक होकर अपने बीच के जनप्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा।

चिराग पासवान ने मीडिया को कहा कि इस वीडियो को सार्वजनिक क्यों किया जा रहा है, मैं इसके बारे में नहीं जानता। क्या मुझे यह साबित करने की जरूरत है कि मैं अपने पिता के निधन पर दुखी हूं। मैं ये सोच भी नहीं सकता कि मुख्यमंत्री इस तरह की निचले स्तर की राजनीति करेंगे। इससे साफ पता चलता है कि वे डर गए हैं। उन्हें पता चल गया है कि मेरी सरकार बनते ही वे जेल जाएंगे।
ये भी पढ़ें
मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, रक्षामंत्री मार्क टी एस्पर