शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. Bihar assembly election 3rd phase voting
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 नवंबर 2020 (21:33 IST)

Live Updates : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में हुआ 55.22% मतदान

Live Updates : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में हुआ 55.22% मतदान - Bihar assembly election 3rd phase voting
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ तथा आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। उपचुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने बताया कि शाम को 55.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बाद में रात तक आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की 78 सीटों पर चुनाव हुआ और इस चरण में 1,204 उम्मीदवार मैदान में थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी 33,782 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ था। मतदान के लिए इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीनें लगाई गई थीं। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।. 


06:23 PM, 7th Nov
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में अब तक 55.22 प्रतिशत मतदान। चुनाव आयोग के अनुसार आंकड़ा बढ़ने की संभावना। 

05:04 PM, 7th Nov
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 45.85% मतदान हुआ 

02:08 PM, 7th Nov
-मुजफ्फरपुर जिले में मतदान की रफ्तार बढ़ी और दोपहर 1 बजे तक यहां सबसे अधिक 40.15 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि दरभंगा में मतदाताओं का उत्साह लगातार ठंडा है और यहां सबसे कम 26.58 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।
-पश्चिम चंपारण जिले में 35.81 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 34.62, सीतामढ़ी में 31.51, मधुबनी में 34.59, सुपौल में 35.73, अररिया में 32.79, किशनगंज में 34.45, पूर्णिया में 37.23, कटिहार में 35.34, मधेपुरा में 33.93, सहरसा में 37.58, दरभंगा में 26.58, मुजफ्फरपुर में 40.15, वैशाली में 37.99 और समस्तीपुर में 34.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
-पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर कतार में लगे मतदाताओं को शारीरिक दूरी बनाने के लिए कहने पर असामाजिक तत्वों केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) जवानों से मारपीट की।
-स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जवानों को हवाई फायर किया। पुलिस ने 4 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया।

01:41 PM, 7th Nov
-बिहार में दोपहर 1 बजे तक 34.82 फीसदी मतदान
-सहरसा में बिहार के एक मतदान केन्द्र को जिला प्रशासन द्वारा मधुबनी शैली में सजाया गया है। 
 

12:03 PM, 7th Nov
-वोट की चिंता, परिजनों के साथ खाट पर मतदान स्थल पहुंचे बुजुर्ग... 
-बिहार चुनाव के तीसरे चरण में कटिहार में एक बुजुर्ग को परिजन मतदान के लिए खाट पर उठाकर ले गए।

11:46 AM, 7th Nov
-बिहार में सुबह 11 बजे तक 19.74 फीसदी मतदान।
-मतदान के पहले चार घंटे में भी अररिया जिले के वोटरों का उत्साह बरकरार है और यहां सबसे अधिक 24.87 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि दरभंगा जिले में सबसे कम 13.23 प्रतिशत मत पड़े हैं।
-पश्चिम चंपारण जिले में 19.14 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 20.16, सीतामढ़ी में 19.71, मधुबनी में 20.20, सुपौल में 21.06, अररिया में 24.87, किशनगंज में 19.63, पूर्णिया में 20.51, कटिहार में 17.77, मधेपुरा में 18.77, सहरसा में 20.81, दरभंगा में 13.23, मुजफ्फरपुर में 19.82, वैशाली में 24.58 और समस्तीपुर में 17.51 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट।
-पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया।
-लवली आनंद ने कहा, 'शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7बजे से मतदान होना था वहां 9बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।'

11:22 AM, 7th Nov
-नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें।'
-मुख्यमंत्री ने कहा, 'आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।'
-वहीं, राजद नेता एवं विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है।'
-तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।'

11:17 AM, 7th Nov
-शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।

10:50 AM, 7th Nov
-बिहार में सुबह 10 बजे तक 8.15% मतदान।
-मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में एक पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

10:05 AM, 7th Nov
-बिहार में सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान।
-इस दौरान अररिया जिले में सबसे अधिक 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कटिहार जिले में सबसे कम 5.36 प्रतिशत लोग वोट डालने के लिए निकले हैं। वहीं वाल्मीकिनगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए भी इस समय तक 7.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
-पश्चिम चंपारण जिले में 7.73 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 9.18, सीतामढ़ी में 8.78, मधुबनी में 6.31, सुपौल में 10.11, अररिया में 10.67, किशनगंज में 6.83, पूर्णिया में 6.44, कटिहार में 5.36, मधेपुरा में 5.65, सहरसा में 9.26, दरभंगा में 6.09, मुजफ्फरपुर में 7.25, वैशाली में 10.28 और समस्तीपुर में 7.32 प्रतिशत मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
-बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला।
 

09:22 AM, 7th Nov
-शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट।
-बिहारीगंज से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में है सुभाषिनी।

08:56 AM, 7th Nov
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से विकास और सुशासन बनाए रखने के लिए बढ़-चढ़ कर मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।
-शाह ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मताधिकारों का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। विशेषकर युवाओं से आह्वान करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।'

08:51 AM, 7th Nov
-सीतामढ़ी के रीगा पोलिंग में वोटिंग मशीन खराब, मतदाताओं की लगी कतार

08:25 AM, 7th Nov
-पुष्पम प्रिया ने दरभंगा ने किया मतदान।
-राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कटिहार में डाला वोट।  

08:08 AM, 7th Nov
-ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह मतदान करने के इच्छुक मतदाताओं की कतारें ज्यादा लंबी देखी जा रही है। 
-कोरोना काल में हो रहे देश के पहले बड़े चुनाव में मतदाताओं और मतदानकर्मियों के संक्रमण से बचाव के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
-सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

07:37 AM, 7th Nov
-वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव भी सुबह सात बजे शुरू हो गया है।
-नालंदा जिले के हिलसा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान हो रहा है।
-हिलसा में तीन नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराने लिए ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दुर्घटना के कारण तीन मतदान केन्द्रों की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पानी में गिर गई। इसकी सूचना आयोग को तुरंत दे दी गए थी। आयोग ने इसके बाद पुर्नमतदान कराने का आदेश दिया।

07:27 AM, 7th Nov
-बिहार में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी।
-आज 11 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर।
-चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आएंगे।
-पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान जारी।

07:19 AM, 7th Nov
-करीब 2.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे और 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे
-चुनाव में राजग जहां सरकार विरोधी कारक (एंटी इन्कम्बेंसी फैक्टर) को टालने के लिए पूरा जोर लगा रहा है, वहीं राजद नीत महागठबंधन भी पूरे जोश में है।

07:19 AM, 7th Nov
-पीएम मोदी ने की ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की।
-ट्वीट कर सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की।
-मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।