• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. भोपाल
  4. FIR against 4 people in the case of raping an innocent girl
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (23:26 IST)

भोपाल से बिलाबॉन्ग स्कूल के चेयरमैन ओर प्रिंसीपल समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज

भोपाल से बिलाबॉन्ग स्कूल के चेयरमैन ओर प्रिंसीपल समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज - FIR against 4 people in the case of raping an innocent girl
भोपाल। गत दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ इलाके में स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल में नर्सरी की मासूम छात्रा के साथ स्कूल बस में दुष्कर्म किया गया था। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस द्वारा इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके अंतर्गत गुरुवार को स्कूल प्रिंसीपल और डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया था तथा इस मामले में हर छोटे से छोटे दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। खुद पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
 
गुरुवार को एसआईटी की टीम मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंची। टीम ने मामले में स्कूल प्रबंधन से बातचीत की। पुलिसकर्मियों ने भी सभी बसों की जांच की। पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही देखने को मिली। मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आज गुरुवार को स्कूल मालिक को तलब किया था। दोषी पाए जाने पर स्कूल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
sukesh chandrashekhar case: नोरा फतेही से EOW ने 5 घंटे तक की पूछताछ