गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Sandeep Lamichane allegedly raped a minor girl
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (15:50 IST)

नेपाल के कप्तान पर लगा 17 साल की लड़की से दुष्कर्म का आरोप, खेल चुके हैं IPL

नेपाल के कप्तान पर लगा 17 साल की लड़की से दुष्कर्म का आरोप, खेल चुके हैं IPL - Sandeep Lamichane allegedly raped a minor girl
नई दिल्ली:नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने पर 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है। नेपाल पुलिस ने बुधवार को बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

लामिछाने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से हिस्सा ले चुके हैं। नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान लामिछाने वर्तमान में वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) खेल रहे हैं। अभी तक उनकी तरफ से मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

लामिछाने ने अब तक नेपाल के लिए 30 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 30 वनडे में 69 विकेट और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिए।

संदीप ने दुनिया भर की विभिन्न फ्रेंचाइजी लीगों में कुल 136 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 193 विकेट लिए हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन और लिस्ट-ए में 115 विकेट हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्टेडियम के अंदर ही नहीं बाहर भी हुई पाकिस्तान फैंस की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल