शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Pakistani fans thrashed outside Sharjah stadium by Afghanistani fans
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (16:05 IST)

स्टेडियम के अंदर ही नहीं बाहर भी हुई पाकिस्तान फैंस की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Afghanistan
एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में सिर्फ स्टेडियम के अंदर ही हाथापाई और तोड़ाफोड़ी नहीं हुई बल्कि शारजाह के स्टेडियम के बाहर भी अफगानिस्तान के फैंस ने पाकिस्तान के फैंस के साथ हाथापाई की।इस घटना के भी वीडियो ट्वटिर पर खासे वायरल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान को सुपर 4 के बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया। टीम के 11 नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर अफगानिस्तान से मैच छिन लिया। इस हार के बाद अफगानिस्तान के प्रशंसक नाराज हो गए और उन्होंने पाकिस्तान फैंस से मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते क्रिकेट ग्राउंड जंग का मैदान बन गया।
 
दरअसल यह पूरा पाकिस्तानी पारी के 19वें ओवर में शुरू हुआ। अफगानिस्तानी गेंदबाज फरीद अहमद की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के आसिफ अली ने छक्का जड़ दिया। लेकिन अगली ही गेंद पर फरीद ने उन्हें आउट कर दिया।
 
आसिफ को आउट करने के बाद फरीद ने उन्हें कुछ कहा और दोनों खिलाड़ियों में गहमा गहमी हो गई। आसिफ ने इस पर फरीद पर बल्ला उठा दिया। अन्य खिलाड़ियों ने इस पर किसी तरह मामला शांत करा दिया।

लेकिन अपने गेंदबाज पर बल्ला उठा कर डराना अफगानिस्तान क्रिकेट प्रेमियों को जरा भी नहीं भाया। उन्होंने ना केवल स्टेडियम में तोड़ फोड़ की और पाकिस्तानी फैंस को दौड़ाया। बल्कि स्टे़डियम के बाहर भी पाकिस्तानी फैंस की खबर ली। इस मामले को संयुक्त अरब अमीरात की पुलिस देख रही है और प्रथम दृष्या 10 से 20 लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें
गजब का संयोग! 8 साल बाद भारत नहीं होगा और पाकिस्तान होगा एशिया कप के फाइनल में