शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. भोपाल
  4. Anupam Kher, Narmada travel, Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (22:40 IST)

अभिनेता अनुपम खेर नर्मदा यात्रा में शामिल होंगे

Anupam Kher । अभिनेता अनुपम खेर नर्मदा यात्रा में शामिल होंगे - Anupam Kher, Narmada travel, Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh
भोपाल। प्रख्यात फिल्म अभिनेता अनुपम खेर मध्यप्रदेश की जीवन-रेखा नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने, नदी के जल-प्रवाह को अविरल रखने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनचेतना बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जा रही ‘नमामि देवि नर्मदे-सेवा यात्रा’ में शामिल होंगे।
आधिकारिक तौर पर मंगलवार को यहां बताया गया कि खेर ने आगामी दिनों में यात्रा में शामिल होने की सहमति देते हुए यात्रा को अनूठा और उद्देश्यपूरक अभियान बताया है। यात्रा 11 दिसम्बर से 11 मई तक की अवधि तक चलेगी। इस 144 दिवसीय यात्रा की परिधि में नर्मदा नदी के दोनों तट के 16 जिलों के 1100 कस्बों और गाँवों को शामिल किया गया है।
 
यात्रा के दौरान मुख्य यात्रा में तटीय गांवों से उप यात्राएं भी निकलकर शामिल हो रही हैं। यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नर्मदा नदी के उद्‍गम-स्थल अमरकंटक से किया था। यात्रा कुल 3350 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने अपने दामाद को बनाया वरिष्ठ सलाहकार