• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. homemade hair oil for hair growth
Written By WD Feature Desk

सप्ताह में 2 बार लगाएं घर पर बना ये तेल, बालों की हर समस्या से मिलेगा छुटकारा

Hair Growth Tips
ऑयलिंग करने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है, जिससे बालों की ग्रोथ काफी अच्छी हो सकती है। साथ ही इससे स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन काफी अच्छा हो जाता है। सप्ताह में दो बार नियमित रूप से तेल लगाने से बालों से जुड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है। घर पर तैयार हर्बल ऑयल की मदद से आप बालों की ग्रोथ और हेल्थ  को काफी अच्छा रख सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे तेल की रेसिपी बता रहे हैं जो बहुत ही गुणकारी है और घर पर ही आसानी से तैयार हो सकता है।

सामग्री

नारियल, सरसों या फिर ऑलिव ऑयल – 1/2 कप (कैरियर तेल)
टी ट्री एसेंशियल ऑयल - 2-3 बूंदें
रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल - 7 बूंदें
पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल - 2-3 बूंद
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल - 1-2 बूंदें
सेंडलवुड ऑयल - 2-3 बूंद

कैसे बनाएं:

coconut oil benefits
एक ड्रॉपर बोतल या कांच का बाउल लें, इसमें अपनी पसंद का आधा कप कैरियर तेल डालें। अगर आप नारियल तेल को कैरियल तेल के रूप में उपयोग कर रहे हैं, तो वर्जिन नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। अब इस तेल में में सभी एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर लें। आपका तेल इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। तेल को थोड़े से डार्क प्लेस पर रखें, जिससे ये खास तेल जल्दी खराब न हो। ध्यान रखें कि इस तेल को आपको धूप के संपर्क में नहीं रखना है।

बालों में लगाने का सही तरीका  
सबसे पहले बालों में अच्छी तरह से कंघी कर लें। इसके बाद इस तेल को स्कैल्प से लेकर सिरों तक लगाएं और हलके हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। अब करीब 2 से 3 घंटे के लिए इस तेल को बालों में लगा हुआ छोड़ दें। फिर माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लें। इस तेल को सप्ताह में कम से कम 2 बार लगाएं, इससे आपको काफी लाभ होगा।