शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Home Made Gold Facial In Hindi
Written By

Home Made Gold Facial : घर में करें Gold Facial जानिए आसान टिप्स

Home Made Gold Facial : घर में करें Gold Facial जानिए आसान टिप्स - Home Made Gold Facial In Hindi
हल्दी सेहत और सौंदर्य के लिए कितनी फायदेमंद हैं। ये बात अधिकतर लोग जानते हैं। प्राचीनकाल से ही विभिन्न औषधियों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। कई फेस वॉश, स्किन क्रीम में आज भी हल्दी का खूब इस्तेमाल किया जाता है। जब भी त्वचा को खूबसूरत बनाने की बात होती है। तो हल्दी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अपने रूप को निखारने के लिए कई लोग उबटन में, या मलाई के साथ मिक्स करके इस औषधी का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि हल्दी से घर पर गोल्ड फेशियल किया जा सकता हैं। जिससे आप त्वचा में निखार के साथ-साथ नेचुरल ग्लो भी ला सकती है। वो भी पार्लर जाएं बिना। आइए जानते है कैसे कर सकते हैं हल्दी से फेशियल
 
* फेशियल में सबसे पहले चेहरे को क्लिन करना जरूरी होता है इसके लिए आप  क्लिंजर तैयार करें, इसे तैयार करने के लिए आप 2 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं। अब इससे अपने पूरे चेहरे को क्लिन करें। आप रूई को भूगोकर पूरे चेहरे पर क्लिंजर लगा सकती हैं।
 
* अब बारी आती है स्क्रब की इसके लिए  1 चम्मच आटे का चौकर, थोड़ी सी हल्दी, शहद और कुछ बूंदे कच्चे दूध की. आप चाहे तो दूध की जगह गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें।
 
* इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर स्टीम दें और इसी तौलिए से अपना चेहरा साफ कर लें।दही, इसमें थोड़ी सी हल्दी, बादाम की तेल की कुछ बूंदे डालें. आप चाहे तो बादाम तेल की जगह जैतून का तेल भी ले सकते हैं। अब इस क्रीम से पूरे चेहरे की मसाज करें।
 
* करीब चार 4 से 5 मिनट के लिए चेहरे की मसाज करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें।
 
* अब बारी आती हैं फेसपैक की तो इसे बनाने के लिए आधा चम्मच बेसन लें, इसमें हल्दी, शहद और बिल्कुल थोड़ा सा दूध डालें इसके साथ आप आधी चम्मच ताजी मलाई लें। इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।  15 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें