सर्दियों में बालों में तेल लगाते हुए ये गलतियां करने से बचें
सिर व स्कैल्प के लिए तेल की मसाज वैसे तो हर मौसम में जरूरी होती है। सिर में तेल की मसाज करने से ही त्वचा में रूखापन व रूसी आदि समस्याएं नहीं होती, साथ ही बालों को भी एक मजबूत स्कैल्प मिलता है। वहीं सर्दियों में बालों में तेल लगाते रहना और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि इस मौसम में स्कैल्प में नमी की खास जरूरत होती है।
बालों में तेल लगाते हुए इन गलतियों को करने से बचें -
1 शैम्पू करने से दो घंटे पहले तेल लगाएं, रात भर तेल को बालों में रखने कि जरूरत नहीं है।
2 तेल केवल लगाकर छोड़ देना ही काफी नहीं है, सिर में तेल लगाने के बाद उंगलियों से सर्कुलर मोशन में मसाज जरूर करें।
3 कभी हफ्ते में एक बार, कभी 2-3 बार, तो कभी 15 दिनों तक भी तेल न लगाना, ऐसी आदत को छोड़ दे। बल्कि जरूरत लगे या न लगे, नियम से हफ्ते में 2 बार तेल लगाएं।
4 अगर त्वचा ऑयली है तो बहुत ज्यादा तेल नहीं लगाना चाहिए। ऑयली स्किन वालों को हफ्ते में एक बार तेल लगाना काफी है।
5 अगर दो मुहे बालों की समस्या है तो केवल स्कैल्प ही नहीं टिप्स पर भी तेल लगाएं।