शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. home remedies for waxing rashes
Written By

वैक्सिंग के बाद होने वाली समस्याओं को दूर करने के 3 उपाय

वैक्सिंग के बाद होने वाली समस्याओं को दूर करने के 3 उपाय - home remedies for waxing rashes
वैक्सिंग करवाने के बाद कई लड़कियों व महिलाओं को त्वचा पर कई तरह की छोटी-मोटी समस्याएं होती है जैसे त्वचा पर लालिमा आना, निशान पड़ जाना, जलन, सूजन व खुजली होना आदि। यदि आप वैक्सिंग करने व करवाने के बाद इन समस्याओं को दूर करना चाहती हैं तो नीचे बताए गए उपायों को आजमा सकती हैं -   
 
1 हाथ व पैरों की वैक्सिंग के बाद उन हिस्सों पर कोल्ड क्रीम लगाएं। 
 
2 वैक्सिंग के बाद उन हिस्सों पर टी ट्री ऑयल भी लगा सकती हैं। यह तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण से भरपूर होता है, जो खुजली व  सुजन को कम करने में मदद करता है। 
 
3 वैक्सिंग के बाद यदि त्वचा में खुजली हो रही हो, तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकती है। इस तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते है। आप इस तेल में 1 कप चीनी डालें और इस मिश्रण को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।