मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 2 methods to preparing lip gloss at home
Written By

होममेड लिप ग्लॉस बनाने की विधि

होममेड लिप ग्लॉस बनाने की विधि - 2 methods to preparing lip gloss at home
सिर्दियों के मौसम में होठों पर लिप ग्लॉस व बाम बार-बार लगाने कि जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि इसे घर पर ही आसानी से बनाने का तरीका पता हो, तो आपको ज्यादा बार भी लिप ग्लॉस इस्तेमाल करने से पहले सोचना नहीं पड़ेगा, न ही महंगी डिब्बी के जल्द खत्म होने की चिंता आपको सताएगी।
 
हम आपको 2 ऐसी विधियां बता रहे है, जिससे आप आसानी से घर पर ही लिप ग्लॉस व बाम तैयार कर सकती है - 
 
विधि 1
 
* इस विधि से लिप ग्लॉस बनाने के लिए आपको आधी चम्मच मोम और दो चम्मच कोको बटर चाहिए होगा।
 
* लिप ग्लॉस बनाने के लिए एक छोटे बाउल में मोम व कोको बटर डालें। अब इस छोटे बाउल को पानी से भरे एक एक बड़े बर्तन रख दे और इसे  गैस पर रखें। उबलते हुए पानी में जब बाउल में रखा मोम और कोको बटर पूरी तरह से मिल जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए रख दे। ठंडा होने के बाद इसे इस्तेमाल करें।
 
विधि 2
 
* इस विधि से लिप ग्लॉस बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मोम, 4 चम्मच बादाम का तेल और 2 चम्मच गुलाबजल चाहिए होगा।
 
* लिप ग्लॉस बनाने के लिए छोटे बाउल में मोम को पिघलाएं, अब इसमें बादाम तेल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब गैस की आंच से उठाकर गुलाब जल डालें। इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें, जब तक कि यह गाढ़ा न होने लगे, फिर इसे किसी बोतल में डालें और इस्तेमाल करें।