1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
Written By BBC Hindi

लिजा की एक अनोखी डेटिंग

लिजा कोन्नेल
BBC
जब लिजा कोन्नेल को पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है जिसका ऑपरेशन होना संभव नहीं, तब उन्होंने एक अनोखा कदम उठाया।

लिजा ने निर्णय किया कि वह मरने से पहले अपने आपको बेच कर करीब 10 लाख पाउंड जमा करेंगी। इस रकम को वह इस तरह के ब्रेन ट्यूमर पर शोध के लिए देना चहती हैं।

तीन वर्ष पहले जब लिजा को एक चीज दो-दो दिखने लगी तब उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला। 30 वर्षिया लिजा कहती हैं, 'डॉक्टर ने कहा कि मैं दोबारा कभी नहीं चल सकती हूँ।'

उत्तरी लंदन में रहने वाली लिजा कहती है कि ये जानकर 'मैंने माई स्पेस' नाम की वेबसाइट पर 10 हजार में डेटिंग पर जाने का अपना विज्ञापन दिया।

‘रेंट अ डेट फॉर चैरिटी’ से अब तक करीब 18,500 पाउंड जामा हो चुका है और लिजा को अभी कई डेट पर जाना है।

लिजा कहती हैं कि जब भी वे अस्पताल में न्यूरो सर्जन के पास जाती हैं, तो वे कहते हैं कि वे नहीं जानते कि उनके पास कितने दिन, कितने महीने या कितने दशक है।