• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Zaira Wasim
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (10:39 IST)

दंगल गर्ल की माफ़ी और आमिर की चुप्पी पर सवाल

दंगल गर्ल की माफ़ी और आमिर की चुप्पी पर सवाल । Zaira Wasim - Zaira Wasim
आमिर ख़ान की फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम के माफ़ी मांगने पर कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ज़ायरा ने 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात की थी। 16 साल की इस कश्मीरी लड़की की मुफ़्ती से मुलाक़ात की तस्वीर आई, तो ज़ायरा ने फ़ेसबुक पर कश्मीरियों की भावना आहत करने का हवाला देकर माफी मांगी।
ज़ायरा के माफी मांगने और सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर लोग आमिर ख़ान को भी घेर रहे हैं। ट्विटर पर लोगों ने पूछा है कि आख़िर आमिर ख़ान पूरे विवाद पर चुप क्यों हैं?
 
एक ट्विटर यूजर ने पूछा, ''आमिर ख़ान और उनकी पत्नी ज़ायरा वसीम के साथ हो रही असहिष्णुता पर चुप क्यों हैं। क्या वे फ़तवे से डर गए हैं??''
 
एक और यूजर ने ट्विटर पर लिखा है, ''आमिर ख़ान और उनकी पत्नी का असहिष्णुता के इस वर्जन पर क्या कहना है? ज़ायरा वसीम के साथ जो हो रहा है, उस पर आमिर ख़ान और उनकी पत्नी को बोलना चाहिए।''
 
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने ज़ायरा की ट्रोलिंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जावेद ने ट्वीट किया, ''जो छतों पर खड़े होकर आज़ादी के नारे लगाते हैं वे दूसरों को मामूली आज़ादी भी नहीं देते। शर्मनाक है कि ज़ायरा वसीम को अपनी कामयाबी के लिए माफ़ी मांगने पर मजबूर किया गया।''
ज़ायरा ने फ़ेसबुक पर लिखा था, ''मुझे पता है कि हाल की मेरी गतिविधियों और मैंने जिन लोगों से मुलाक़ात की उससे कई लोगों ने अपमानित महसूस किया है। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने अनजाने में दुख पहुंचाया। पिछले 6 महीने में जो कश्मीर में हुआ है, उनसे जुड़ी लोगों की भावनाओं को मैं समझती हूं। मुझे उम्मीद है कि लोग इस बात को समझेंगे कि जो कुछ हुआ वो खास परिस्थितियों में हुआ और उन्हें नियंत्रित नहीं किया जा सकता था।''
 
ज़ायरा ने आगे लिखा, ''मैं सिर्फ़ 16 साल की हूं, और वे मुझसे वैसा ही व्यवहार करेंगे, जैसा 16 साल की किसी बच्ची से किया जाता है। मैंने जो भी किया, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं, लेकिन मैंने वह सब जानबूझकर नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि लोग इसके लिए मुझे माफ करेंगे।"
 
ज़ायरा ने ख़ुद को रोल मॉडल और महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात के बार में लिखा, ''मुझे कश्मीरी युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। मैं यहां स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मेरे नक्शेक़दम पर कोई नहीं चले। मुझे रोल मॉडल के रूप में नहीं देखा जाए। मैं जो कर रही हूं उस पर मुझे गर्व नहीं है। युवाओं को जानना चाहिए कि इतिहास में कई महान रोल मॉडल रहे हैं। मुझे कश्मीर की रोल मॉडल कहना युवाओं के लिए अपमानजनक होगा, उनका अपमान हम सभी का अपमान है।''
 
इन सब विवादों के बीच गीता फोगाट भी सामने आईं। उन्होंने टीवी चैनलों से कहा, ''वह रियल लाइफ में भी बढ़िया इंसान है। ज़ायरा पूरे देश के लिए रोल मॉडल है। उसे किसी भी बात के लिए माफी मांगने की ज़रूरत नहीं है।
हालांकि ज़ायरा ने बाद में इस पोस्ट को हटा दिया था। पोस्ट हटाने के बाद एक और पोस्ट में ज़ायरा ने कहा, "मैं नहीं जानती कि यह इतना बडा़ मुद्दा क्यों बन गया। मैं सिर्फ़ यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं किसी की भावनाओं को आहत न करूं और अचानक यह मुद्दा नेशनल न्यूज़ बन गया।"
 
पिछले साल 8 जुलाई को बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में महीनों भारी अशांति रही थी। कश्मीरियों और सुरक्षा बलों की झड़प में 90 लोग मारे गए थे। कहा जा रहा है कि कश्मीरियों में महबूबा मुफ़्ती को लेकर भी ग़ुस्सा है। मुफ़्ती को बीजेपी का समर्थन हासिल है।
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ज़ायरा का पक्ष लेते हुए लिखा, ''महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात के आरोप में 16 साल की इस लड़की को माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।'' हालांकि इसके साथ ही अब्दुल्लाह ने महबूबा मुफ़्ती की आलोचना करते हुए कहा कि वह दूसरों की कामयाबी का इस्तेमाल अपनी नाकामी छुपाने में कर रही हैं।
 
'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक यह फ़िल्म 370 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फ़िल्म समीक्षकों ने ज़ायरा के अभिनय की तारीफ़ की है। ज़ायरा के पिता बैंकर हैं और मां शिक्षक हैं। इस रोल के लिए सैकडों लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था। इसके बाद ज़ायरा को चुना गया था।
ये भी पढ़ें
फर्जी खबरों की पहचान के लिए फेसबुक का नया फीचर