• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Nose entered cockroach
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (12:50 IST)

सोती महिला की नाक में घुसा कॉकरोच

Chennai hospital
चेन्नई के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक महिला के सिर से एक ज़िन्दा कॉकरोच निकाला है। 42 वर्षीया सेल्वी के सिर में ये कॉकरोच उनकी नाक से चला गया जब वो सो रही थीं।
चेन्नई के गवर्नमेंट स्टैनली हॉस्पिटल ने जानकारी दी है कि एक फरवरी की रात साढ़े ग्यारह बजे गृहिणी सेल्वी अपने घर पर सो रही थीं जब उन्हें दाहिनी नाक में खुजली होने लगी।
 
काफ़ी भीतर तक चला गया था कॉकरोच
दर्द बढ़ता गया जिसके बाद उन्हें कुछ निजी अस्पतालों में ले जाया गया जिन्होंने दर्द का कारण पता नहीं लगने पर उन्हें सरकारी अस्पताल जाने की सलाह दी।

अस्पताल के अनुसार वहां ईएनटी विभाग के दो वरिष्ठ चिकित्सकों ने एंडोस्कोप से नाक की परीक्षा की और फिर ऐसेप्टिक तकनीक से ज़िन्दा कॉकरोच को निकाला जो काफ़ी भीतर तक चला गया था।
 
अस्पताल ने इसे एक दुर्लभ घटना बताया है। कॉकरोच बाहर निकाले जाने के बाद मरीज को तत्काल आराम मिलने लगा।
ये भी पढ़ें
दीवारों की दुनिया