India vs Pakistan: किसके टिप्स पर सरफराज ने चुनी बॉलिंग
वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश की आशंकाओं के बीच उत्साह अपने चरम पर है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं। इसके लिए #IndVsPak, #IndvPak और #IndiaVsPakistan जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
क्रिकेट के प्रशंसकों समेत सरहद के दोनों तरफ से क्रिकेट के कई दिग्गज भी ट्वीट कर रहे हैं। दोनों देशों के लिए यह मुक़ाबला कितना अहम है इसे ऐसे भी देख सकते हैं कि खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान इस मुक़ाबले से पहले टीम के वर्तमान कप्तान सरफराज को कुछ सुझाव दिया है।
पाकिस्तान की टीम ने 1992 में इमरान खान की ही कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। इमरान ने पांच ट्वीट्स किए। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जब मैंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया तो मुझे लगता था कि सफलता 70 फीसदी प्रतिभा और 30 फीसदी दिमाग से मिलती है। जब मैंने क्रिकेट से संन्यास लिया तब मुझे लगता था कि यह अनुपात 50-50 है। लेकिन अब मैं अपने मित्र गावस्कर से सहमत हूं कि दिमाग का किरदार बढ़ कर 60% हो गया है जबकि इसमें प्रतिभा का 40% किरदार है।'
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आज, मैच की तीव्रता को देखते हुए, यह लगता है कि दोनों टीमों पर बहुत मानसिक दबाव रहेगा और आज दिमागी ताकत मैच का परिणाम तय करेगी। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास सरफ़राज़ के रूप में एक बोल्ड कप्तान है और आज उसे अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।'
तीसरे ट्वीट में इमरान लिखते हैं, 'दिमाग से हारने की सभी आशंकाओं को निकाल देना होगा क्योंकि दिमाग एक समय में एक ही विचार प्रोसेस कर सकती है। हारने का डर आपको नराकात्मक और रक्षात्मक रणनीति बनाने की ओर ले जाता है और इससे विपक्षी टीम की गलतियों पर आप आक्रामक नहीं हो पाते। लिहाजा सरफराज और पाकिस्तान की टीम के लिए मेरा सुझाव हैः
जीत की आक्रामक रणनीति के लिए सरफराज को विशेषज्ञ बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ मैच में उतरना चाहिए क्योंकि रेलो कट्टा (हर चीज कर लेने वाले) शायद ही दबाव वाले मैचों में प्रदर्शन कर पाते हैं। यदि पिच पर नमी नहीं है तो टॉस जीत कर पहले निश्चित ही बल्लेबाजी करनी चाहिए।
अंत में उन्होंने लिखा, 'भले ही भारतीय टीम फेवरेट हो, पाकिस्तान टीम को हारने का डर मन से निकाल देना चाहिए। आप अपना बेस्ट दें और अंतिम गेंद तक लड़ें। फिर नतीजा चाहे जो भी हो उसे सच्ची खेलभावना से स्वीकार करें।'
और आखिर इमरान खान के सुझाव, मैनेचेस्टर में बारिश की संभावनाओं और पिच पर नमी को देखते हुए सरफराज अहमद ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर बल्लेबाजी ले ली है।