शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. hotel room for Unmarried couplein delhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (11:05 IST)

जो देते हैं अविवाहित जोड़ों को कमरे

जो देते हैं अविवाहित जोड़ों को कमरे - hotel room for Unmarried couplein delhi
- दिव्या आर्य (दिल्ली)
 
'जब आप किसी होटल में जाते हैं तो मैनेजर की नज़र बता देती है कि वो आपके बारे में क्या सोच रहा है।' ये कहना था मुंबई की रहने वाली एक 20 साल की लड़की का, जिसने पहचान छुपाने की शर्त पर मुझे बताया कि अविवाहित जोड़ों के लिए कुछ समय साथ बिताने के लिए होटल का कमरा बुक करना कितना मुश्किल होता है।
उसने कहा, 'सड़क पर बॉयफ़्रेंड के साथ घूमें तो ठीक है पर होटल का मैनेजर ऐसे देखता है कि आपको ख़ुद से नफ़रत सी होने लगती है, जबकि हमें ऐसा बिल्कुल नहीं महसूस करना चाहिए।'
 
पश्चिमी सभ्यता से अलग भारत में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सही नहीं माना जाता। युवा लड़के-लड़कियां अपने मां-बाप के साथ रहते हैं और ऐसा करने के लिए जगह और मौके की तलाश मुश्किल है। अब एक नई कंपनी ने ऐसे ही अविवाहित जोड़ों को होटल में कमरे बुक करने की सुविधा देनी शुरू की है। 
 
दिल्ली के संचित सेठी ने ऐसे ही लड़के-लड़कियों को ध्यान में रखकर अपनी कंपनी 'स्टेअंकल' की शुरुआत की। उन्होंने होटलों के साथ करार कर एक वेबसाइट बनाई जिस पर लॉग-इन कर लड़के-लड़कियां कुछ घंटे के लिए कमरा बुक कर सकते हैं। अगर लड़का-लड़की दोनों लोकल सरकारी आईडी दिखाएं तो ये बिल्कुल गैर-कानूनी नहीं है पर संचित के अनुभव में होटल अब भी इसमें शामिल होने से कतराते हैं।
 
संचित कहते हैं, 'हमें अब भी होटलों को समझाने में बहुत दिक्कत होती है। आप दस होटलों से बात करें तो आखिर में दो या तीन ही मानते हैं यानी 70-80 फीसदी अब भी पीछे हट रहे हैं।' संचित के मुताबिक इसकी वजह है समाज और पुलिस से डर।
 
पिछले साल ही मुंबई के मड आइलैंड में पुलिस ने एक होटल में करीब 20 जोड़ों को गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया और शहर की कई बड़ी हस्तियों की ओर से निंदा होने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया और पुलिस कमिश्नर को माफी भी मांगनी पड़ी।
 
सुरक्षा अब भी बड़ा मुद्दा है पर जो होटल इस डर को किनारे कर संचित की कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं उनके मुताबिक ये मुनाफे का सौदा है। स्टेअंकल के ज़रिए होटल के आम रेट से क़रीब 40 फीसदी कम रेट पर दस घंटे की शिफ्ट में कमरे बुक किए जा सकते हैं। होटल वालों की नज़र में इस वजह से एक कमरा एक दिन में दो बार भी बुक किया जा सकता है।
 
मुंबई के कार्ल रेज़िडेंसी होटल के मार्केटिंग मैनेजर पीटर जोसेफ ने बताया, 'सवाल तो हमारे मन में अब भी हैं, पर जब क़ानून तरीके से किया जा रहा हो तो व्यापार की नज़र से हमारे लिए ये एक अच्छा मौका है।'
 
स्टेअंकल फ़िलहाल दस शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इसी महीने स्टेअंकल की तर्ज़ पर होटल बुक करने की वेबसाइट 'ओयो' ने भी अविवाहत जोड़ों के लिए विशेष सेवाएं शुरू की हैं। पर जिस लड़की से मैंने बात की उसके मुताबिक, 'ये नए रास्ते तो सामने आए हैं पर सोच वही पुरानी है, इसलिए इन्हें अपनाने के बावजूद मैं या मेरा बॉयफ्रेंड अब भी दुनिया के सामने आने की हिम्मत नहीं रखते।'
ये भी पढ़ें
पत्रकार चौरसिया की पत्नी ने कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर