बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Farmer family suicide in punjab
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (13:19 IST)

किसान परिवार जिसने चार पीढ़ियों में पांच आत्महत्याएं देखीं

किसान परिवार जिसने चार पीढ़ियों में पांच आत्महत्याएं देखीं - Farmer family suicide in punjab
सुखचरन प्रीत, बरनाला (पंजाब) से

इससे पहले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में गुरुवार को किसानों के लिए पेंशन योजना का उद्घाटन करते, लवप्रीत ने ज़िंदगी के उस प्यार को तोड़ने का फ़ैसला कर लिया जिसका ज़िक्र उसके नाम में दो अलग-अलग भाषाओं में दो बार आता था, लव और प्रीत।
 
कर्ज के बोझ में दबकर खुदकुशी कर रहे किसानों की ख़बरें पंजाब के अंदर चल रही त्रासदी का भयानक रूप पेश करती हैं। बरनाला ज़िले के गांव भोतना के लवप्रीत सिंह ने अपने बाप-दादा-परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए दस सितंबर को खुदकुशी कर ली। पंजाब में 'बाप-दादा के क़दमों पर चलना' की आशीष भोतना गांव में पहुंच कर महज़ एक चीख बनकर रह जाती है।
 
सवा साल पहले लवप्रीत के पिता की खुदकुशी के बाद उनके घर जाने का मौका मिला था। इस परिवार के दुख का अंदाज़ा कौन लगा सकता है। घर के हालात तब भी ऐसे थे कि अच्छा भला इंसान भी सुनकर बुत हो जाए।
 
हरपाल कौर ने बताया था कि उसके पति की खुदकुशी के बाद उनके बेटे (लवप्रीत) की पढ़ाई छूट गई थी। लवप्रीत उस दिन घर पर नहीं था पर उसकी मां ने बताया था कि वो 11वीं की परीक्षा बतौर प्राइवेट विद्यार्थी दे रहा है।
चार पीढ़ियों में पांच की आत्महत्या : मां को अपने बेटे की पढ़ाई बीच में छूट जाने और छोटी उम्र में उसके सर पर इतनी बड़ी ज़िम्मेदारियां पड़ जाने का अफ़सोस था। यह कहना मुश्किल है कि हरपाल कौर के दिल दिमाग़ पर अपने पति, ससुर और दादा ससुर की खुदखुशियों का साया नहीं मंडराता था।
 
इस परिवार की चार पीढ़ियों को क़र्ज़ के बोझ ने निगल लिया है। कर्ज़े की चपेट में पैंसठ साल के बुज़र्ग किसान से लेकर 22 साल का नौजवान तक आया है। इस परिवार के सिर पर कर्ज़ा ज्यों का त्यों खड़ा है।
 
इससे पहले लवप्रीत के पिता कुलवंत सिंह ने कर्ज़े के बोझ के कारण खुदकुशी कर ली थी। उससे पहले जब कुलवंत तकरीबन 20 साल के थे तो उनके पिता (नाहर सिंह) ने भी कर्ज़े के कारण खुदकुशी कर ली थी और उससे भी पहले उनके दादा ने भी आर्थिक संकट के कारण खुदकुशी का रास्ता चुन लिया था।
 
घर में गांव के मर्द-औरत और सगे-संबंधी परिवार का दुख बंटाने आए हैं। इतनी त्रासदियों के बाद परिवार को हौसला देने वालों के लिए अपना हौसला कायम रखना भी मुश्किल है हो रहा है।
 
सच्चियार कौर नाम की एक बुज़ुर्ग औरत भी घर आने वाले लोगों में शामिल है। उन्होंने इस परिवार की चार पीढ़ियों के पांच कामाने वाले मर्दों को खुदकुशी करते देखा है। इस परिवार के हालात बयान करते-करते सच्चियार कौर का गला भर आता है। वो कहती है, 'पहले इनके पास 16-17 एकड़ ज़मीन थी जैसे-जैसे गरीबी बढ़ती गई क़र्ज़ भी बढ़ता गया और अब कुल एकड़ ज़मीन बची है और क़र्ज़ आठ लाख रुपए से भी ज़्यादा हो गया है।'
 
लवप्रीत ठेके पर ज़मीन लेकर खेती करता था और उसने ठेके वाले खेत में जाकर ही कीटनाशक दवाई पीकर खुदकुशी की है।
 
क़र्ज़ का बोझ : सच्चियार कौर बताती हैं, 'पहले लवप्रीत के पिताजी 14 एकड़ ज़मीन ठेके पर लेकर खेती करते थे। ओले गिरने से उनकी फ़सल खराब हो गई और उसी मानसिक हालत में उन्होंने खुदकुशी कर ली थी।'
 
सच्चियार कौर कुनबे में लवप्रीत की दादी हैं। वे बताती हैं 'लवप्रीत के परदादा (जोगिंदर सिंह) रिश्ते में चाचा ससुर थे। पहले लवप्रीत के परदादा ने खुदकुशी की फिर इसके दादा नाहर सिंह और उनके भाई भगवान सिंह ने खुदकुशियां कीं। डेढ़ साल पहले इसके पिता ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी की। उसके बाद लवप्रीत के चाचा की बीमारी के कारण मौत हो गई और अब यह भी चला गया।' इसके बाद वे चलती हुई गहरी सांस लेकर कहती हैं, 'बस बेटा, सारा परिवार ही ख़त्म हो गया।'
 
साथ के गांव चुंघा से मंजीत कौर भी आई हैं। उनके पास बताने के लिए दुखों का अपना किस्सा है। वे बताती हैं, 'लवप्रीत मेरे बेटे के साथ पढ़ता था इनकी आपस में बहुत दोस्ती थी। जबसे लवप्रीत की खुदकुशी का पता चला है मेरे बेटे को संभालना मुश्किल हो गया है।'
 
75 साल की सच्चियार कौर बताती हैं कि एक समय परिवार के पास 16-17 एकड़ ज़मीन थी जो धीरे-धीरे घटती गई और परिवार की ज़रूरतों के कारण क़र्ज़ का बोझ भी बढ़ता चला गया।
 
दरअसल मंजीत कौर का अपने आप को भी संभालना मुश्किल हो रहा है वे थोड़ा रुककर आगे बताती हैं, 'लवप्रीत मेरे साथ हर दुख-सुख की बातें करता था। ज़रूरत पड़ने पर मुझसे पैसा भी मांग लेता था। वो अक्सर कहता था कि हमारे घर में तो कुछ नहीं बचा। परसों ही वह हमारे घर होकर आया था। अपनी बहन के रिश्ते के बारे में मेरे साथ बात कर रहा था। वह मेरा दूसरा बेटा था। अब मेरे दो बेटों की जोड़ी टूट गई।'
 
उस सोगवार माहौल में उस लड़की को ढूंढने की हिम्मत नहीं हुई जिसकी शादी की चिंता करता हुआ लवप्रीत मोह के सारे बंधन तोड़ गया।
 
गुरनाम सिंह ने साढ़े छह दशक की ज़िन्दगी गुज़ारी है इस परिवार साथ बचपन से जुड़े रहे गुरनाम सिंह बताते हैं, 'यह परिवार शुरू से ही मेहनत करने वाला था। इन्होंने अपनी खेती करने के साथ-साथ किराए भाड़े का भी काम किया। इस लड़के के परदादा ने भी बहुत काम किया लेकिन क़र्ज़ के आगे हार गए। यह चौथी पीढ़ी में पांचवी मौत है जो क़र्ज़ के कारण हुई है।

लवप्रीत के पिताजी भी बहुत मेहनत करते थे अपनी खेती करने के साथ-साथ कंबाइन चलाते थे, किराए पर थ्रेशर चलाते थे और साथ ही बतौर ड्राइवर ट्रैक्टर भी चलाते थे। किराए के काम के सिलसिले में वह पंजाब से बाहर ही जाते थे पर उनका क़र्ज़ नहीं खत्म हुआ।'
 
वे बताते हैं, 'परिवार की ज़िम्मेदारियां निपटाते-निपटाते क़र्ज़ बढ़ता गया। अगर सरकार ने कोई मुआवज़ा दिया होता या क़र्ज़ माफ़ी दी होती तो शायद वे बच जाते। किसी ने हाथ नहीं पकड़ा, सहारा नहीं दिया तो क़र्ज़ का उतरना नामुमकिन था। सरकार चाहती तो सब कुछ कर सकती थी।'
 
लवप्रीत की दादी गुरदेव कौर के पास सरकार से करने के लिए फ़रियाद ही बची है, 'मेरे ससुर के मरने के साथ ही बुरा वक्त शुरू हुआ जो अब तक ख़त्म नहीं हुआ। मेरा पोता भी चला गया। घर में अब मेरी बहू और पोती ही बची है। सरकार ने हमारी मदद नहीं की। मेरी एक ही गुज़ारिश है कि सरकार मेरी पोती को सरकारी नौकरी पर लगाए। कम से कम इसकी ज़िंदगी तो आसान हो जाए।'
 
ग़रीबी में परिवार : घर के बाहर ही परिवार के एक और जानकार से मुलाक़ात हुई, उनका कहना था, ' भइया ऐसी होनी तो कभी न देखी न सुनी इस घर में तो किसी बदरूह का साया लगता है। हमारे देखते-देखते घर खाली हो गया।'
 
इस घर में सवा साल पहले क़र्ज़ की त्रासदी के बारे में खबर करने के लिए ही आना हुआ था। इस घर की खुशियां तो बहुत पहले ही पंख लगाकर उड़ चुकी थीं अब इस बदरंग हुए घर और त्रासदी के मायने एक हो गए हैं। अभी भी वो बुज़ुर्ग औरत जो कुछ बचा है उसे संभालने के लिए मदद की गुहार लगा रही है। बदरंग घरों के भी पते होते हैं। कोई सुख का सुनेहा लेकर आए तो।
 
कर्ज़ माफ़ी : बीबीसी पंजाबी द्वारा एकत्र की गई जानकारी के मुताबिक़ पंजाब सरकार ने कर्ज़ा माफ़ी योजना के तहत हरपाल कौर के परिवार का 53,000 रुपए का क़र्ज़ माफ़ किया था जो इन्होंने सहकारी सभा से लिया था। लवप्रीत के दादा नाहर सिंह की खुदकुशी के बाद सरकार ने दो लाख रुपए का मुआवज़ा दिया था। लवप्रीत के पिता कुलवंत सिंह की खुदकुशी के बाद सरकारी मुआवज़ा नहीं मिला।'
 
इस समय लवप्रीत के परिवार के सिर पर बैंक का डेढ़ लाख रुपए का क़र्ज़ है। इसके बिना तीन लाख रुपए पर सात कनाल ज़मीन गिरवी रखी है। यही ज़मीन उनके पास बची है। इसके बाद साहूकारों से लिए क़र्ज़ को मिलाकर कुल 8 लाख रूपए का क़र्ज़ बनता है।
सरकारी जनगणना : पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में खुदकुशी करने वाले परिवारों की जनगणना करवाई है जिसके मुताबिक़ 2000-2015 के दौरान 16,606 खुदकुशियां दर्ज की गई हैं। 
 
पंजाब खेतीबाड़ी विश्वविद्यालय की जनगणना के मुताबिक़ मालवा के छह ज़िलों में 14,667 खुदकुशियां हुई हैं जिनमें से लुधियाना जिला में 1,238, मोगा ज़िले में 1,423, बरनाला ज़िले में 1,706, भटिंडा ज़िले में 3,094, संगरूर ज़िले में 3,818 और मानसा ज़िले में 3,338 मामले दर्ज़ किए गए हैं।
 
बीबीसी पंजाबी से बात करते हुए पंजाब खेतीबाड़ी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री प्रोफ़ेसर सुखपाल सिंह ने दिसंबर 2018 में बताया था, 'खुदकुशियां करने वाले 16,606 लोगों में से 9,243 किसान और 7,363 मज़दूर थे। राज्य में हर साल 1,038 और रोज़ना तीन खुदकुशियां हो रहीं हैं।
 
क़र्ज़ का बोझ और मनोरोग की मार : खुदकुशियों के इस रुझान के मानसिक पहलू को समझने के लिए बीबीसी पंजाबी के सरबजीत सिंह धालीवाल ने चंडीगढ़ में सरकारी अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ कमलेश कुमार साहू से बात की।
 
डॉ साहू का कहना है, 'खुदकुशियों का मनो-सामाजिक पक्ष बहुत अहम् है। हमारे समाज में मनोदशा के बारे में विशेषज्ञों से सलाह लेने का रुझान नहीं है। समाज खुदकुशी पीड़ित परिवार की सदमे के मनोवेग से निकलने में मदद नहीं करता।
 
डॉ साहू आगे बताते हैं, 'खुदकुशी पीड़ित परिवार को सदमे से निकलने के लिए विशेषज्ञों के मशविरे की दरक़ार होती है जो आमतौर पर नदारद होता है। इसके अलावा अपनी अज्ञानता के कारण भी समाज सदमे की पीड़ा को देता।'

जब लवप्रीत के मामले की तफ्शील बताकर डॉ साहू से पूछा गया तो उनका जवाब था। 'खुदकुशियों के अलग-अलग कारण होते हैं। इस मामले में उम्र भी मायने रखती है। नौजवान तबके में बेरोज़गारी खुदकुशी का अहम कारण होती है। सामाजिक रुतबे में आई कमी भी खुदकुशी का कारण बनती है।'