- सिंधुवासिनी मुझे भयंकर दर्द होता है, मैं ज़ोर-ज़ोर से रोने लगती हूं। बेहोशी वाली हालत हो जाती है..., अपराजिता की आवाज़ से उनकी तकलीफ़ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। 37 साल की अपराजिता शर्मा चौथे स्टेज के एंडोमीट्रियोसिस से जूझ रही हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जिसके...