• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. 48 people of pharma company in Karnataka corona positive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (08:17 IST)

कोरोना वायरस : कर्नाटक में फार्मा कंपनी के 48 लोग पॉजिटिव, किससे फैला संक्रमण इसका पता नहीं

कोरोना वायरस : कर्नाटक में फार्मा कंपनी के 48 लोग पॉजिटिव, किससे फैला संक्रमण इसका पता नहीं - 48 people of pharma company in Karnataka corona positive
- इमरान क़ुरैशी
भारत के कई हिस्सों में कोविड-19 रोगियों के सीधे और परोक्ष संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस की मदद ली जा रही है। लेकिन कर्नाटक पुलिस के कंधे पर एक अजीब सी ज़िम्मेदारी आई है जिसमें उन्हें मैसूर ज़िले की एक फ़ार्मास्युटिकल कंपनी से निकले उस वायरस का स्रोत क्या है जिससे 48 लोग पॉज़िटिव पाए गए।

मैसूर के नानजांगुड तालुके में स्थित इस कंपनी के 1152 कर्मचारियों में से रोगी नंबर 52 या P-52 पहला कर्मचारी था जिसके शरीर में 13 मार्च को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे, और इसके बाद से नानजांगुड का नाम कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों की लिस्ट में बार-बार आता रहा है। पिछले 24 घंटों में नौ और रोगी पॉज़िटिव पाए गए। पिछले एक महीने में 39 लोग पहले ही पॉज़िटिव निकले हैं।

और ये सारे मामले यहाँ के केवल 780 लोगों के नमूने से आए हैं, जिनमें यहाँ के कर्मचारी और उनके संपर्क में आए लोग शामिल हैं। अभी बाक़ी के 300 कर्मचारियों और उनके संपर्क में आए लोगों के नमूने एकत्र ही किए जा रहे हैं।

संक्रमण का स्रोत क्या था?
कर्नाटक के स्वास्थ्य आयुक्त पंकज कुमार पांडे ने कहा, उन्हें ज़रुर किसी से संक्रमण लगा होगा, ऐसा तो है नहीं कि ये हवा से आ गया। कोरोना वायरस के बारे में एक बात जो पूरी तरह सिद्ध हो चुकी है कि हवा से नहीं बल्कि इंसानों से ही इंसानों में फैलता है। 21 मार्च को जबसे कि P-52 के संक्रमण का पता चला है, यहाँ के अधिकारी ये रहस्य सुलझाना चाह रहे हैं कि संक्रमण का स्रोत क्या था।

स्वास्थ्य विभाग ने यहाँ चीन से थोक मात्रा में आए ड्रग्स के पैकेज को भी पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी भेजा है। पिछले सप्ताह कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख़्तर ने बताया था कि पुणे के संस्थान को इन पैकेज पर वायरस का कोई निशान नहीं मिला।

एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, स्पष्ट है कि कोई सच छिपा रहा है। हम सच जानने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को स्थिति की निगरानी के लिए मैसूर भेज दिया है। पिछले चार दिनों से नानजांगुड तालुका के हेबया गाँव और मैसूर तालुका के सोमनाथपुरा गाँव को रोकथाम वाला या कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है।

कर्नाटक के मंत्री सुरेश कुमार ने बताया, हमें पता चला है कि 4 फ़रवरी से 18 फ़रवरी के बीच इस कंपनी में अमेरिका, जर्मनी, जापान और चीन से बिज़नेस के उद्देश्य से कुछ लोग आए थे। कंपनी के मालिक दिल्ली में फँसे हैं और हमने कहा है कि उनकी वहीं जाँच करवाई जाए। तो क्या ये मुमकिन है कि ये वायरस एक महीने बाद सिर उठाए यानी जब आख़िरी विदेशी वहाँ आया था और 13 मार्च को P-52 में लक्षण दिखने शुरु हुए?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज़ (निमहैंस) के नामी वायरोलॉजिस्ट प्रोफ़ेसर वी. रवि ने बताया, वायरस को इन्क्यूबेट करने के लिए 14 दिन लगते हैं। अगर ये 14 दिन में नहीं दिखा हो तो भी कोई ना कोई ऐसा होगा, जिसमें सर्दी बुख़ार के कुछ लक्षण दिखे होंगे।

प्रोफ़ेसर रवि को पक्के तौर पर लगता है कि बीच का कोई सिरा ग़ायब है। इंसान का मस्तिष्क केवल एक सप्ताह तक की बातें याद कर सकता है। नानजंगुड में जो हो रहा है उसका मेरे हिसाब से यही विश्लेषण हो सकता है। बुधवार को एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को बेंगलुरु से मैसूर भेजा गया है। इस बीच P-52 कोविड-19 का इलाज पूरा कर घर लौट आए हैं और अभी घर पर ही क्वारंटीन हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस का पता लगाने वाली महिला कौन थी?