1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
Written By BBC Hindi

ग्यारहवीं बार दिया तलाक

इसराइली व्यक्ति
BBC
इसराइल में 50 साल के एक व्यक्ति ने 11वीं बार तलाक दिया है। वहाँ रबाईयों की एक अदालत के मुताबिक इसराइल में ये अपने आप में रिकॉर्ड है। इस व्यक्ति ने कोर्ट को बताया कि वो आमतौर पर हर दो साल में अपनी पत्नियों को तलाक देता है और तुरंत नई दुल्हन की तलाश में लग जाता है।

उन्होंने कोर्ट को ये भी बताया कि पहली बार तलाक लेने का उन्हें मलाल है क्योंकि उसके बाद कभी न खत्म होने वाली अगली तलाश की शुरुआत हो गई।

उनकी आखिरी तलाकशुदा पूर्व पत्नी का कहना है कि शादी के बाद उनके पूर्व पति ने कभी नौकरी नहीं की और उनकी कमाई पर गुजर बसर करते थे जिस कारण कर्ज का बोझ काफी बढ़ गया था।

नई दुल्हन की तलाश : इससे पहले सबसे ज्यादा तलाक देने का रिकॉर्ड जिस व्यक्ति के नाम था उसने सात बार तलाक दिया था।

तलाक की घोषणा करते हुए कोर्ट ने कहा, 'लगता है कि ये व्यक्ति अपनी पत्नियों को काफी संवेदनशील तरीके से शादी के लिए राजी करवाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से नाराज हो जाते हैं और लड़ाई शुरु हो जाती है। 50 साल का होने के बावजूद, इनके सर पर सफेद बाल नहीं है। शादी के अपने अनूठे अनुभवों के बावजूद ये फिर से शादी करना चाहते हैं।'

अपनी एक पूर्व शादी से इस व्यक्ति को एक बेटा है, लेकिन कोर्ट का कहना है कि पूर्व पत्नी को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है।

इस व्यक्ति ने कोर्ट को बताया कि नई दुल्हन ढूँढने में उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा, 'मैं हर दिशा में काँटा फेकता हूँ। मछली अपने आप चली आती है।'

अपने बयान में रबाई ने इस व्यक्ति की प्रशंसा की है कि तलाक लेने के लिए उन्होंने सारी धार्मिक मान्यताओं का पालन किया।

यहूदी कानूनों के तहत तलाक देने से पहले पति को अपनी पत्नी को एक दस्तावेज देना होता है जिसमें कहा जाता है कि अब आप दूसरे पुरुषों के साथ जा सकती हैं।