स्कोडा की सस्ती मिड साइज कार 'रैपिड'
- संदीप सिसोदिया
लक्जरी कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में अपनी पहली मिड साइज कार 'रैपिड' को लांच कर इस सैगमेंट में भारतीय ग्राहकों को एक और विकल्प दिया है। माना जा रहा है कि स्कोडा की रैपिड इस सैगमेंट में पहले से मौजूद मारुति एस एक्स 4, इंडिगो मांजा, ह्युंडेई वर्ना, फोर्ड फिएस्टा और शेवर्ले ऑप्ट्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।
मझोले आकार की इस सिडान को लांच करते हुए सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है। स्कोडा के मुताबिक रैपिड कि यह कार भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर उतारी गई है जो परिवार की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं।गौरतलब है कि लग्जरी और अपेक्षाकृत मंहगी कारों के लिए जानी जाने वाली स्कोडा ने इसके पहले हैचबैक सैगमेंट में भी फेबिया के जरिए हलचल मचा दी थी। स्कोडा कार के चाहने वालों का बड़ा वर्ग है जो रैपिड को हाथोहाथ लेंगे। 1.6
लीटर पेट्रोल तथा 1.6 लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, रिमोट चलित सेंट्रल डोर लॉकिंग सिस्टम और मल्टी फंक्शन इंफार्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एडजेस्टेबल स्टेयरिंग व्हील तथा रियर एसी सेंट्रल कंसोल रैपिड की 'सिम्पली क्लेवर' टैग लाइन को दर्शाता है।