मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
Written By WD
Last Modified: शनिवार, 5 मई 2012 (15:57 IST)

सस्ती कार के बाजार में मारुति करेगी चमत्कार

वेबदुनिया डेस्क

सस्ती कार के बाजार में मारुति करेगी चमत्कार -
टाटा की नैनो को टक्कर देने के लिए मारूति ने भी कमर कस ली है। इस नई कार का नाम सर्वो रखा गया है। उसकी योजना वह अपने 800 मॉडल को 2 लाख रु. तक कीमत में लांच करने की योजना बना रही है। वर्ष 2012 के मध्य में यह कार बाजार में आ सकती है। यह कार मारूति आल्टो के प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी और गियर भी लगभग वैसे ही होंगे। लेकिन इस बार यह 800 के बजाय 796 सीसी का तीन सिलेंडर इंजिन होगा।
PR

कार का डिजाइन एकदम नया रंगरूप में होगा। आल्टो की तुलना में यह थोड़ी ऊँची होगी। सर्वो में 800 की तुलना में जगह अधिक होगी और आरामदायक भी होगी। हालांकि इसके केबिन को देखकर लगता है कि इसमें कुल 4 ही लोग आराम से बैठ सकते हैं।

मारूति का लक्ष्य इसकी कीमत 2 लाख रु. से भी कम रखने का है। मारुति सर्वो नैनो तथा ह्युंडेई ईऑन का विकल्प बनाना चाहती है।
PR

सूत्रों के अनुसार सर्वों को दीवाली के आस-पास लांच करने की योजना है। कंपनी ने अपनी इस नई कार के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन जानकार इसमें छोटी और किफायती कार के सभी गुण होने की बात कर रहे हैं।

आवश्यक जानकारी :
इंजिन : 0.8 लीटर पेट्रोल