गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
Written By WD

फेरारी की नई सवारी: 'एफएफ'

- वेबदुनिया डेस्क

फेरारी की नई सवारी: ''एफएफ'' -
रफ्तार की दुनिया में अगर कोई नाम सबसे ज्यादा जाना-पहचाना है तो वो है, फेरारी। सुर्ख लाल रंग की इस स्पोर्ट्स कार के मुरीदों की दुनिया में कोई कमी नहीं। बेहद महँगी होने से यह हर किसी के नसीब में तो नहीं है पर अगर ऑटोमोबाइल वॉलपेपर्स की बात करे तो दुनिया में सबसे ज्यादा वॉलपेपर्स इसी कार के डाउनलोड किए जाते हैं।
PR

जी हाँ, हमारे अपने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी इसी कार के दीवाने हैं। उनकी इस दिवानगी को देख शूमाकर ने उन्हे यह गाड़ी तोहफे में दी थी। गौरतलब है कि फेरारी और फार्मूला वन के भूतपूर्व चैंम्पियन ड्राइवर माइकल शुमाकर दोनों एक दूसरे के पर्यायवाची हैं।

(आगे पढ़ें...)


इसी दीवानगी को आगे बढ़ते हुए फेरारी ने नए मॉडल 'फेरारी फोर' की आधिकारिक छवि और जानकारी पेश की है। इस मॉडल को मार्च की शुरुआत में जिनेवा मोटर शो में लांच किया जाएगा।
PR

फेरारी के इस मॉडल को इटालियन स्टूडियो पिनिनफेरिना ने डिजाइन किया है। अद्‍भुत फीचर्स से लैस इस मॉडल को थोड़ा सा बड़ा रखा गया है। ड्युल डोर वाली इस गाड़ी में ड्राइवर समेत 4 लोगों की जगह है और बूट स्पेस 450 लीटर की है। यदि पिछली सीटों को फोल्ड कर लें तो यह क्षमता बढ़कर 800 लीटर तक हो जाती है।

(आगे पढ़ें...)


ड्युल क्ल्च एफ1 गियर बॉक्स, ब्रेम्बू के कार्बन सिरेमिक ब्रेक्स से लैस एफएफ किसी भी टेरेन पर दौड़ने में सक्षम है। इसमें नया चेसिस इस्तेमाल किया गया है और यह फोर व्हील ड्राइव गाड़ी है। इस सुपर कार का नया इंजिन 6.3 लीटर क्षमता है जोकि 660 हॉर्स पॉवर प्रोड्‍यूस करता है।
PR

कंपनी के अनुसार गाड़ी की सर्वाधिक गति 335 किमी प्रति घंटा है और 100 किमी की स्पीड पकड़ने में मात्र 3.7 सेकंड लेती है। अभी तो इसकी इतनी ही जानकारी आई है, विस्तृत जानकारी के लिए आपको इसके लांच होने की प्रतीक्षा करनी होगी।