केटीएम ड्यूक: ऑफ रोड वंडर बाइक
वेबदुनिया डेस्क
यूरोप के मोटरसाइकिल बाजार में धूम मचाने के बाद ड्यूक अब भारत में भी अपना जलवा बिखेरने आने वाली है। ऑस्ट्रिया की इस दमदार बाइक का इसका भारतीय बाइक प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 200 सीसी की बाइक 'ड्यूक' बजाज ने ऑस्ट्रियाई कंपनी केटीएम के साथ मिलकर लांच की है। इसके फ्रंट मडगार्ड का लुक स्पोर्टी है जोकि ऊपरी एलीगेंट से कसा हुआ है। स्लिम स्पोक अलॉय हिल्स के साथ चौड़े पहिए इसको जबरदस्त पकड़ प्रदान करते हैं। इसका इंजिन स्टील फ्रेम के साथ खुला हुआ है। हैडलाइट के नीचे एक सहायक लाइट भी बाइक में दी गई है।
और भी खास है ड्यूक, पढ़ें अगले पन्ने पर...
कुल मिलाकर रबर और प्लास्टिक के पुर्जों आदि की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। इस तरह की क्वालिटी आप किसी भी भारतीय मोटरसाइकिल में अपेक्षा नहीं कर सकते। केटीएम ड्यूक शॉर्ट स्ट्रोक, फोर स्ट्रोक और सिंगल सिलेंडर, 199.5 सीसी इंजिन, 6 स्पीड गियर बॉक्स से सुसज्जित है।