वेस्पा एलएक्स 125: फिर लौट आई स्कूटर की रौनक
वेबदुनिया डेस्क
स्कूटर का नाम जेहन में आते ही पापा-मम्मी के साथ सिनेमा देखने और आईसक्रीम खाने का दृश्य कौंध जाता है। भारतीय मध्यम वर्ग में किसी जमाने में स्कूटर बेहद लोकप्रिय तथा उपयोगी था लेकिन समय बीतने के साथ स्कूटर नए जमाने के दोपहियों से रेस हार गया। लेकिन एक बार फिर से इटालियन कंपनी वेस्पा ने बीते जमाने के इस शाहकार की वापसी का डंका बजाया है। वेस्पा स्कूटर में कुछ तो खास है। वैसे तो यह इटालियन गाड़ी भारत में कोई नई नहीं है। वर्षों पहले वेस्पा ने अपने वाहन एलएमएल के साथ मिलकर निकाले हैं। इस बार भारतीय बाजार के लिए उसने बारामती में नया प्लांट लगाया है जहाँ एलएक्स 125 स्कूटर का निर्माण होगा।
क्या है खास इस स्कूटर में, पढ़े अगले पन्ने पर...
क्या है खास: ब्राइट कलर के साथ बेहतरीन इंटरनेशल तथा स्पोर्टी लुक्स के साथ इसकी लाइट भी आकर्षक है। अच्छे फ्रंट ब्रेक शहरी ट्रैफिक में तुरंत गाड़ी रोकने में मददगार हैं। इसके रियल ब्रेक भी शानदार हैं और तेज गति में भी गाड़ी रोकने में सक्षम हैं। इंडो-इटालियन इस स्कूटर में एक ही तरफ शॉक अप हैं हाइड्रॉलिक शॉक अप फ्रंट में और हाइड्रॉलिक मोनोशॉक पीछे की ओर लगा है। सीट आरामदायक है और पॉम ग्रिप्स भी बहुत ही स्मूथ हैं।